Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
ashok mishra
Rakesh Jha उस पत्थर पर लिखा था "प्रधानमंत्री आवास योजना"।
मुज़फ़्फ़रनगर में महागठबंधन के नेता एक मुस्लिम भाई के घर वोट माँगने पहुँचे। सारी जिंदगी उसने मजदूरी की, अब बूढ़ा हो गया है आँखों से कम दिखाई देता है।
वो घर से बाहर आया। दुआ सलाम की, पता चला महागठबंधन के नेता आये हैं। नेता बोले चचा नलके वाले हैं इस मोदी को हटाना है अबके जोर लगा दो। बूढ़ा कुछ नहीं बोला बस उसने अपने घर के बाहर लगे एक पत्थर को चूमा।
सारे नेता खामोश हो गये। उसकी आँखों में आँसू थे, हाथ जोडकर बोला साहब मोदी को मत हटाओ मेरे जैसे करोड़ों गरीबों को अभी ऐसे पक्के मकानों की जरूरत है। ताउम्र बरसात में रोया हूँ अपनी बेबसी पर। पहली बार सर्दियों की बरसात में अपने बरामदे में खुशी से बैठकर चाय पी है। मोदी फरिश्ता है। मोदी को मत हटाओ।
उस पत्थर पर लिखा था "प्रधानमंत्री आवास योजना"।
Piyas Sarkar
"केजरी" को हटाकर "केसरी" कीजिए संपूर्ण प्रांत। तभी तो श्रेष्ठता में दिल्ली बनेगा दृष्टांत।
Nishikant Sharma
(owner)
बिहार सरकार अभिलंब अन्य राज्यों की भांति बिहार राज्य के सभी धार्मिक स्थलों यथा मंदिरों,मस्जिदों, गुरुद्वारों एवं चर्चों को खोले
Ashutoshkumar verma
सरकार को इतना तंग करो कि अपनी सरकार आ जाए । आजादी के बाद भारत की जनता ने शायद ही विपक्ष का इतना घृणित रूप देखा हो ।
Inbook bihar
आप सभी अपनों को स्वदेशी सोसल मीडिया नेटवर्क
"Inbook" अपनाने के लिए प्रेरित करें
राष्ट्र हित सर्वोपरि
Manoj Kumar
फ़िल्म अग्निपथ का दृश्य जब रऊफ लाला विजय की बहन को मंडी में नीलामी के लिए लाता है
इस तरह के दृश्य फ़िल्म, कहानी और इतिहास में काफी सुने होंगे
इसे आज तक भारत के लिबरल कथित बुद्धिजीवी द्वारा एक प्रोपगेंडा बताया जाता रहा है कि ये M को बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत बातें हैं
जिन्हें औरतों को मंडी में नीलामी की बात महज कोरा बकवास लगता था अब वे तालिबान द्वारा औरत को नीलाम करने वाला वीडियो देख सकते हैं
और इस घटना के बाद भी आपके अंदर का लिबरल कीड़ा बाहर नहीं निकलता है तो बेशक आप मानसिक रूप से ख़तना वाले प्रजाति हो चुके हैं
कुछ लोगों को लगता होगा कि ये समस्या M देशों की है तो उन्हें भी बता दूं कि हैदराबाद में "मुताह" प्रथा के लिए लड़की औरतों का सबसे बड़ा मंडी लगता है
मुताह क्या है ?
तो मुताह अय्याशी के लिए किया गया एक कॉन्ट्रैक्ट निकाह है जिसे मन भरने के बाद कांट्रेक्ट को तोड़ दिया जाता है
ऐसा क्यों किया जाता है तो इस्लाम मे वेश्यावृत्ति हराम है इसलिए वेश्यावृत्ति का दूसरा रास्ता मुताह से होकर गुजरता है
यदि सच में आप में मानवता है तो हर कदम पर इस तालिबानी सोच का विरोध कीजिये, ये मानव और मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है।