सत्य पंथ का करी प्रचारा॥
देश धर्म का करि विस्तारा ||
निर्मल मन जन सो मोहि पावा
मोहि कपट छल छिद्र न भावा
जय हिन्द राष्ट्रहित व धर्म रक्षा सर्वोपरि हिंदू राष्ट्र जय हिंद जय भारत वंदे मातरम
जय श्री राम
देश महादेव
lalitkgupt50
आतंकिस्तान ने अपने सभी आतंकी संगठनों से कहां है कि अभी कुछ समय भारत पर किसी भी प्रकार से आतंकी कार्यवाही ना करे।
और आगे कहां हैं कि जब तक मोदी सरकार है तब तक वो अपने किसी भी उद्देश्य में सफल नहीं हो सकते।
पाकिस्तान से चीन और उसके समर्थक देशों ने स्पष्ट कहां है कि अब सब कुछ मोदी सरकार को गिराने में अपनी नीति का प्रयोग करे।
हम सभी राष्ट्रवादियों को सावधान रहने की आवश्यकता हैं।
बीजेपी के कुछ मूर्ख नेता जिनको ये तक नहीं पता कि वो क्या बोल रहे और इसका क्या अर्थ निकाला जाएगा।
बीजेपी और उनकी सभी सहयोगी पार्टियों से आग्रह है कि संयमित बोले, तोल के बोले।
हम नहीं चाहते विपक्ष किसी भी प्रकार का मुद्दा उठा के उस से मोदी जी को बदनाम करे।
क्योंकि ये भरता कि जनता है, भूल जाएगी कि मोदी जी ने पाकिस्तान को कितना अच्छा सबक सिखाया और वो छोटी छोटी बातों के बहकावे में आ जाएगी।
एक बात याद रहे, कोई भी देश किसी का शत्रु अथवा मित्र नहीं होता, सारा खेल शक्ति का है, आज भारत विश्वपटल पर तेजी से शक्तिशाली बन रहा है, इस से बड़े बड़े देश चिंतित है, क्योंकि वो नीतियों से जीत नहीं पा रहे तो पाकिस्तान जैसे भिखारी देश को फंड, हथियार आदि दे के भारत पर आक्रमण करवा रहे है, पाकिस्तान को न तो अपने देश की जनता की चिंता है और ना ही किसी और की, मात्र कट्टरवाद की ऐसी दवा खिला रखी है, उसने अपने देश के नागरिकों को, की भूखे मर जायेंगे लेकिन भारत से कश्मीर लेने के दुस्वप्न देख रहे हैं।
खैर वो उनकी अपनी समस्या है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।
भारत को यदि विकसित देश बनना है तो सर्वप्रथम अपनी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होगा।
आज भारत के अंदर ही इतने संवेदनशील एरिया है, जहां पुलिसवाले तक जाने से डरते है, और वहां भारत विरोधी प्रोपेगेंडा खूब फलित हो रहा है, और बिना मिलिट्री ऑपरेशन के मुझे नहीं लगता इनको ठीक किया जा सकता है।
भारत में ही लगभग 10 करोड़ से ज्यादा अवैध नागरिक भारत में रह रहे है, जिसमें रोहिंग्या,बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी है, जो वास्तव में भारत के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं।
इनकी पहचान कर के उनको तुरंत देश से निकला जाए और भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले चाहे किसी भी जाती धर्म से हो उनकी पहचान कर के उनपर कड़ी दृष्टि रखी जाए और आवश्यकता हो तो उनका चीन की तरह उपचार किया जाते।
जय भारत।
Sanjay khambete
अपने घर में छोटा सा कार्यक्रम करिए उसको सकुशल संपन्न कराने में हवा निकल जाती है.. यहां तो पूरा विश्व आया हुआ है करोड़ों की संख्या में..!
कृपया सहयोग करिए.. आलोचना नहीं..
दीपक कुमार गुप्ता
तुम दर्द दो हम आह भी न करें,
इतने भी नहीं है मजबूर की अपना दर्द बयां भी न करें...
दीपक ✍️