Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
Anupama Jain
(owner)
तुमने इश्क़ सुना होगा..
हम किया करते हैं..
तुम इश्क़ की कहानियाँ घोल कर पिया करते हो..
हम किरदार जिया करते हैं ❤
पायल शर्मा
वैष्णो देवी धाम के लिए निकले तीर्थयात्रियों पर हुए इस्लामिक आतंक'वादी आक्रमण में मारे गए श्रद्धालुओ को नमन करती हूं
शशि यादव
कुछ लोगो का प्यार समझ से परे होता है
सोशल मीडिया पर मिलते ही सीधा ब्लॉक हो जाता है।
Sanjay khambete
महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन
न ही कोई मुस्लिम दुकान लगायेगा।
8 अखाड़ों का फैसला- 'कुंभ में आईडी हो जरूरी'
#mahakumbh2025
Mukesh Bansal
*सुप्रीम कोर्ट ने मदरसा एक्ट को सही बताया है ये वैसे तो गलत लगता है मगर upsc जिहाद खत्म कर दिया कैसे समझे ?*
आलिम
फाजिल
कामिल की डिग्री देने के अधिकार छीन लिए है |
अब इन डिग्री से होता क्या था ये समझे :-
कामिल से पोस्ट ग्रेजुएट
आलिम से ग्रेजुएट
फाजिल से आप रिसर्च से रिलेटेड काम कर सकते है
अगर आप मदरसे से पढ़े है तो बगैर btech , mtech या mcom करे आप upsc दे सकते थे और
आईएएस या पुलिस अधिकारी बन सकते है, अब मदरसे से जो केवल दीन की पढ़ाई करके आएगा तो वो तो केवल इस्लाम की ही बात करता है|
*अब मुस्लिम जो मदरसे से पढ़कर आयेगें उनको कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी इससे बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है, २००४ से जो जिहादियों को सरकारी नौकरियों में लाकर देश विरोधी तत्वों को बढ़ावा देने का जो काम २००४ में मुलायम सिंह और कांग्रेस की सरकारों ने करा था वो बंद हो गया है,*
सुप्रीम कोर्ट ने साथ में ये भी कहा है की मदरसों के लिए नियम बनाने का अधिकार केंद्र सरकार और राज्य सरकार को है |
*ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में क्या पढ़ाया जायेगा ये ugc एक्ट में आता है इसलिए मदरसों को कोई अधिकार नहीं है इस तरह की डिग्री देने का |*
*इस निर्णय से देखने में तो हार लग रही है मगर इसने योगी सरकार के दोनों हाथो में लड्डू दे दिया है।*
अनिल जैन
जो आदमी हार के डर से
अपनी पारम्परिक सीट छोड़कर भाग जाए
वो मुसीबत आने पर देश छोड़कर भी भाग सकता है
Priyadarshi Tiwari
जब मेरे मरने का समय आयेगा
तो मुझे ही मरना पड़ेगा
इसलिए मुझे अपना जीवन वैसे जीने दो
जैसा मैं जीना चाहता हूँ