Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
राजू मिश्रा
कलेक्टर ने समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु 12 सितम्बर का अवकाश घोषित किया
जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये किया आदेश
संस्था प्रमुख तथा समस्त विद्यालय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय/पदीय कर्तव्यों का करेंगे निर्वहन
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि भिण्ड जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किये जाने हेतु संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से सहमति चाही गई है।
उक्त संबंध में सहमति प्राप्त होने की प्रत्याशा में जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। इसके पश्चात आगामी कार्य दिवसों हेतु मानसून की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अवगत कराया जायेगा।
संस्था प्रमुख तथा समस्त विद्यालय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय/पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
Sanjay khambete
महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन
न ही कोई मुस्लिम दुकान लगायेगा।
8 अखाड़ों का फैसला- 'कुंभ में आईडी हो जरूरी'
#mahakumbh2025
अनिल जैन
जो आदमी हार के डर से
अपनी पारम्परिक सीट छोड़कर भाग जाए
वो मुसीबत आने पर देश छोड़कर भी भाग सकता है
आपका इनबुक
(owner)
द्रौपदी मुर्मू जी होंगी अगली राष्ट्रपति!
उम्मीदवार
नारी शक्ति को नमन
AzizurRahman Khan
गर्व से कहो, हम भारत के निवासी है।
पिछले कही दशक हमने बोहोत सारा आतंकी हमला झेला है, बोहोत लोग अपना लोगोको खोए है,
मगर
आज तक हमारा सेना आतंकवादी मारने के चक्कर में ना कभी कोई बेगुनाह की जान ले ली, ना किसिका गांव उजाड़ दिया, ना किसिका घर तोड़के आया, ना ही किसीका बिलिंग या कोई हॉस्पिटल या धर्मस्थल पर बॉम्बिंग किया।
भारत हमारा ही नहीं, दुनिया का गर्व है।
भारत एक अलग देश है।
जिस कारण से अंग्रेज अपना दिमाग लगाया और समझ गया कि इस देश को न टुकड़ा किया तो आजादी के बाद यह हमपर राज करेगा। और फिर टुकड़ा किया।
आज दुनिया फिर सोचने पर मजबूर है।
जय भारतवर्ष की जय