Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
सुनील दुवे
जब हिंदू कृष्ण को नचाना छोड़ कृष्ण के गीतोपदेश का मंचन करेगा तब हम सही दिशा में बढ़ेंगे
राजू मिश्रा
हमारी तुम्हारी क्या ही बराबरी
हम तो AK 47 के सामने मृत्यु निश्चित होने पर भी अपना धर्म हिन्दू ही बताते हैं
तुम तो दुकान चलाने के लिए नाम बदल लेते हो
Sanjay khambete
हमेशा गांधी की हत्या पर चर्चा सुनते आ रहे है सुभाषचंद्र बोस लालबहादुर शास्त्री चंद्रशेखर आजाद जी कई क्रांतिकारी पर चर्चा नहीं सुनी
अनिल जैन
रिश्ते खून से नहीं, बल्कि भरोसे से बनते है और भरोसा वहां टूटता है, जहां अहमियत कम हो जाती है..
आपका इनबुक
(owner)
नमस्कार दोस्तों,
इनबुक अपडेट हो रहा है इसलिए आपको कुछ समय के लिए असुविधा हो रही है। शीघ्र ही नये स्वरूप में इनबुक पर आप फोटो, वीडियो शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद
AzizurRahman Khan
गर्व से कहो, हम भारत के निवासी है।
पिछले कही दशक हमने बोहोत सारा आतंकी हमला झेला है, बोहोत लोग अपना लोगोको खोए है,
मगर
आज तक हमारा सेना आतंकवादी मारने के चक्कर में ना कभी कोई बेगुनाह की जान ले ली, ना किसिका गांव उजाड़ दिया, ना किसिका घर तोड़के आया, ना ही किसीका बिलिंग या कोई हॉस्पिटल या धर्मस्थल पर बॉम्बिंग किया।
भारत हमारा ही नहीं, दुनिया का गर्व है।
भारत एक अलग देश है।
जिस कारण से अंग्रेज अपना दिमाग लगाया और समझ गया कि इस देश को न टुकड़ा किया तो आजादी के बाद यह हमपर राज करेगा। और फिर टुकड़ा किया।
आज दुनिया फिर सोचने पर मजबूर है।
जय भारतवर्ष की जय