पिंकी जैन
वेद का ओम बौद्ध व जैन मतों में ओम रहा, सिखों में ओंकार बन गया, ईसाईयों में आमेन तथा मुस्लिमों में आमीन हो गया। सबका मूल एक वेद ही है।
मनोज जैन
दुनियां का सबसे छोटा संविधान अमेरिका का है
केवल 13 पन्नों का
उससे भी छोटा संविधान योगी जी का है केवल दो लाइन का
कायदे में रहोगे तो ही फायदे में रहोगे
सुनील दुवे
पटवारी सप्ताह में सोमवार एवं गुरूवार को मुख्यालय पर उपस्थित रहकर कार्य निपटाऐं-कलेक्टर भिण्ड
कलेक्टर श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं की जिले में यह सुनिश्चित करें कि पटवारी आम जनता की सुविधा के लिय दो दिन अपने मुख्यालयों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और राजस्व के काम निपटाएं। इसके लिए प्रत्येक सप्ताह में सोमवार एवं गुरुवार को अपने-अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित रहकर राजस्व विभाग की सेवाएं प्रदान करें।
आमजन की कठिनाइयों के निराकरण हेतु उपलब्ध रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन पटवारियों के पास एक से अधिक हल्के हैं वे सप्ताह के सोमवार को पदस्थापना वाले हल्के की ग्राम पंचायत में तथा गुरुवार को प्रभार वाले हल्के की ग्राम पंचायत में अनिवार्यतः उपस्थित रहें।
पायल शर्मा
श्रीमद्भगवद्गीता
अध्याय ६
ज्ञानविज्ञानतृप्तात्मा कूटस्थो विजितेन्द्रिय:।
युक्त इत्युच्यते योगी समलोष्टाष्मकाञ्चन:॥८॥
जिसका अन्त:करण ज्ञान-विज्ञानसे तृप्त है, जिसकी स्थिति विकाररहित है, जिसकी इन्द्रियाँ भलीभाँति जीती हुई हैं और जिसके लिये मिट्टी, पत्थर और सुवर्ण समान हैं, वह योगी युक्त अर्थात् भगवत्प्राप्त है, ऐसे कहा जाता है।
अध्याय ७
ज्ञान तेऽहं सविज्ञानमिदं वक्ष्याम्यशेषत:।
यज्ज्ञात्वा नेह भूयोऽन्यज्ज्ञातव्यमवशिष्यते॥२॥
मैं तेरे लिये इस विज्ञानसहित तत्त्वज्ञानको सम्पूर्णतया कहूँगा, जिसको जानकर संसारमें फिर कुछ भी जाननेयोग्य शेष नहीं रह जाता।
शशि यादव
कुछ लोगो का प्यार समझ से परे होता है
सोशल मीडिया पर मिलते ही सीधा ब्लॉक हो जाता है।
संभव जैन
आज के मैच में इंद्रदेव शांत थे वो तो इंदौर में बरस रहें थे, यहां तो सिराज ने आकर पानी फेर दिया...
लवली ठाकुर
इनबुक साथियों
नमस्कार
जब भी अपने कोई भी साथी मतदान (poll) सबके लिए रखता है तो हमें सिर्फ लाईक, कमेंट ही नहीं करना चाहिए बल्कि पोल में जाकर मत भी देना चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र में मत से ही प्रभाव पड़ता है