मनोज जैन
दुनियां का सबसे छोटा संविधान अमेरिका का है
केवल 13 पन्नों का
उससे भी छोटा संविधान योगी जी का है केवल दो लाइन का
कायदे में रहोगे तो ही फायदे में रहोगे
सुनील दुवे
कलेक्टर भिण्ड ने सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा के संचालक को जारी किया नोटिस
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन करने पर संचालक, सेण्ट माइकल स्कूल, कीरतपुरा, भिण्ड को नोटिस जारी कर दिया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जारी नोटिस में कहा है कि, दिनांक 27 जून 2024 को आपके विद्यालय की
जांच कलेक्टर द्वारा गठित समिति द्वारा किये जाने पर ज्ञात हुआ कि कक्षा 1 एवं 2 में आपके द्वारा 13 किताबें निर्धारित की गई हैं। जिनमें से 3 किताबें एनसीईआरटी द्वारा अनुमोदित है तथा 10 किताबें अन्य प्रकाशकों की चलाई जा रहीं हैं। इस प्रकार किताबों की संख्या वृद्धि से बस्ते के निर्धारित वजन 2.2 कि०ग्रा० से अधिक होने पर बच्चे के शारीरिक विकास में गंभीर प्रभाव पडने की आशंका है। साथ ही उक्त पुस्तकें नगर के एकमात्र पुस्तक विक्रेता के पास उपलब्ध है।
आपकी मान्यता का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि आपने स्कूल द्वारा संचालित पुस्तकों की जानकारी वाले कॉलम में कोई जानकारी नहीं भरी है। यह निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है।
उपरोक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए क्यों न आपके विद्यालय की मान्यता निरस्त की जाये। आप अपना जबाव 07 दिवस में प्रस्तुत करें कि निर्धारित अवधि में नोटिस का जबाव प्राप्त न होने पर यह समझा जावेगा कि आप अपना पक्ष समर्थन नहीं करना चाह रहे हैं। इस स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
पायल शर्मा
वैष्णो देवी धाम के लिए निकले तीर्थयात्रियों पर हुए इस्लामिक आतंक'वादी आक्रमण में मारे गए श्रद्धालुओ को नमन करती हूं
लवली ठाकुर
इनबुक साथियों
नमस्कार
जब भी अपने कोई भी साथी मतदान (poll) सबके लिए रखता है तो हमें सिर्फ लाईक, कमेंट ही नहीं करना चाहिए बल्कि पोल में जाकर मत भी देना चाहिए। क्योंकि लोकतंत्र में मत से ही प्रभाव पड़ता है