Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
(owner)
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
हरी यादव
गुजरात के अंकलेश्वर से 5000 करोड़ की कोकेन बरामद
जय गुजरात
अनिल जैन
जो अत्याचार अफगानिस्तान,पाकिस्तान,कश्मीर मे हो चुका है..
और बंग्लादेश मे हो रहा वो पुरे भारतवर्ष मे कितने सालों के बाद हो सकता है ??
मोहन सिंह
मैं इसे बेहद कायराना हरकत मानता हुँ और किसी भी सूरत में इसका समर्थन नहीं करता हुँ क्योंकि इन दोनों को ये कदम उठाने से पहले अपने बच्चों के बारे में सोचना चाहिए था लेकिन ये भी सत्य है की हमारे देश में आज से पहले इतनी गन्दी राजनीति कभी नहीं की गयी आज अफ़सोस होता है अपने आज़ाद होने पर क्योंकि इतना जुल्म तो कभी अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना आज हो रहा है. इन दोनों की हत्या का जिम्मेबार कौन? दोनों बच्चों के अनाथ होने का जिम्मेबार कौन?
जलते घर को देखने वालों, फूस का छप्पर आपका है
आपके पीछे तेज हवा है, आगे मुक़द्दर आपका है
उसके कत्ल पे मैं चुप था, मेरा नम्बर अब आया है
मेरे कत्ल पे आप भी चुप हैं, अगला नंबर आपका हैं