Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
(owner)
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
पायल शर्मा
यह चमत्कार से कम नहीं है..एक बार फिर साबित हुआ...डॉक्टर भगवान जी के ही स्वरूप होते है..❤️
राजू मिश्रा
हमारी तुम्हारी क्या ही बराबरी
हम तो AK 47 के सामने मृत्यु निश्चित होने पर भी अपना धर्म हिन्दू ही बताते हैं
तुम तो दुकान चलाने के लिए नाम बदल लेते हो
Sanjay khambete
हमेशा गांधी की हत्या पर चर्चा सुनते आ रहे है सुभाषचंद्र बोस लालबहादुर शास्त्री चंद्रशेखर आजाद जी कई क्रांतिकारी पर चर्चा नहीं सुनी
हरी यादव
ABVP की प्रांत मंत्री नकल करते पकड़ी गई,
जोधपुर में पूनम भाटी के विरोध में उतरा NSUI
जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में MA हिंदी की परीक्षा के दौरान ABVP प्रांत मंत्री पूनम भाटी को नकल करते पकड़ा गया। डिप्टी सुपरिंटेंडेंट राजर्षि राणावत ने उनके पास से मोबाइल बरामद किया। पूनम की कॉपी जब्त कर नकल का प्रकरण दर्ज किया गया है। NSUI ने उन्हें पद से हटाने की मांग की जिसके बाद पूनम ने अपना कोई पक्ष नहीं रखा।
पूनम भाटी के पास मिला मोबाइल फोन
जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में सोमवार को MA हिंदी सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। इसमें ABVP की प्रांत मंत्री पूनम भाटी भी एग्जाम दे रही थी। इस बीच सुबह 7:00 बजे डिप्टी सुपरिंटेंडेंट राजश्री राणावत जांच के लिए निकले, जहां उन्हें पूनम भाटी पर शंका हुई, जब उसकी जांच की तो उनके पास से मोबाइल मिला। इसके बाद उनकी कॉपी जब्त कर ली गई और उन्हें दूसरी कॉपी दी गई। साथ ही उनके खिलाफ नकल करने का प्रकरण दर्ज कर लिया
अनिल जैन
रिश्ते खून से नहीं, बल्कि भरोसे से बनते है और भरोसा वहां टूटता है, जहां अहमियत कम हो जाती है..