Nalini Mishra
*भगवान राम के आदर्श आपके जीवन को सुशोभित करे व आपका जीवन राममय बने*।
*रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ*।
संजीव जैन
(owner)
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
पायल शर्मा
वैष्णो देवी धाम के लिए निकले तीर्थयात्रियों पर हुए इस्लामिक आतंक'वादी आक्रमण में मारे गए श्रद्धालुओ को नमन करती हूं
राजू मिश्रा
भिंड जिले अंतर्गत जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है।
सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।
।।ॐ शांति।।
Sanjay khambete
अपने घर में छोटा सा कार्यक्रम करिए उसको सकुशल संपन्न कराने में हवा निकल जाती है.. यहां तो पूरा विश्व आया हुआ है करोड़ों की संख्या में..!
कृपया सहयोग करिए.. आलोचना नहीं..
हरी यादव
राजस्थान की राजधानी जयपुर में उत्तर प्रदेश के मेरठ जैसे सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. दोनों ही शहरों की खौफनाक कहानी 'पति,पत्नी और वो' के इर्द-गिर्द ही घूमती है. जहां मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मारकर उसकी लाश एक ड्रम में टुकड़े करके डाली दी और ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया. तो वहीं जयपुर में भी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर आग के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार, धन्नालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था. उसकी पत्नी गोपाली देवी (42) का अपने प्रेमी दीनदयाल (30) के साथ लंबे समय से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी धन्नालाल को हो गई थी. बीती 15 मार्च को धन्नालाल, दीनदयाल की दुकान पर पहुंचा, जहां गोपाली भी काम करती थी. वहां दोनों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान गोपाली और दीनदयाल ने मिलकर धन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
#ATCard #AajTakSocial #jaipurs #MurderCase #Crime
अनिल जैन
रिश्ते खून से नहीं, बल्कि भरोसे से बनते है और भरोसा वहां टूटता है, जहां अहमियत कम हो जाती है..