पिंकी जैन
वेद का ओम बौद्ध व जैन मतों में ओम रहा, सिखों में ओंकार बन गया, ईसाईयों में आमेन तथा मुस्लिमों में आमीन हो गया। सबका मूल एक वेद ही है।
पायल शर्मा
श्रीमद्भगवद्गीता
अध्याय ६
ज्ञानविज्ञानतृप्तात्मा कूटस्थो विजितेन्द्रिय:।
युक्त इत्युच्यते योगी समलोष्टाष्मकाञ्चन:॥८॥
जिसका अन्त:करण ज्ञान-विज्ञानसे तृप्त है, जिसकी स्थिति विकाररहित है, जिसकी इन्द्रियाँ भलीभाँति जीती हुई हैं और जिसके लिये मिट्टी, पत्थर और सुवर्ण समान हैं, वह योगी युक्त अर्थात् भगवत्प्राप्त है, ऐसे कहा जाता है।
अध्याय ७
ज्ञान तेऽहं सविज्ञानमिदं वक्ष्याम्यशेषत:।
यज्ज्ञात्वा नेह भूयोऽन्यज्ज्ञातव्यमवशिष्यते॥२॥
मैं तेरे लिये इस विज्ञानसहित तत्त्वज्ञानको सम्पूर्णतया कहूँगा, जिसको जानकर संसारमें फिर कुछ भी जाननेयोग्य शेष नहीं रह जाता।
राजू मिश्रा
हिन्दू राष्ट्र के प्रबल समर्थक••बाबा बागेश्वर धाम के 18-19 मार्च को मुम्बई में प्रस्तावित प्रवचन का कांग्रेस द्वारा विरोध शुरु•••इसे कहते हैं••अपने ही हाथों अपनी क़ब्र खोदना
जूही सिंह
अमेरिका वाले एक कार निकाल रहे है जो बिना ड्राईवर से चलेगी...
हम भारतीय इस बात से परेशान है कि अगर एक्सीडेंट हो गया तो कूटेंगे किसे ।
संभव जैन
आज के मैच में इंद्रदेव शांत थे वो तो इंदौर में बरस रहें थे, यहां तो सिराज ने आकर पानी फेर दिया...
हरी यादव
बाद में मोमबत्ती पकड़ने से अच्छा होगा कि पहले से ही तलवार पकड़ना सीख लो..
अनिल जैन
असद और ग़ुलाम के एनकाउंटर से एक दिन पहले माफिया आदित्य राणा का भी एनकाउंटर up पुलिस ने किया था ।
गुंडों को धर्म के चश्मे से देखना बंद करे Akhilesh Yadav और ऑबेसी जैसे नेता
मोहन सिंह
swiggy ,zomato अपनी जगह ठीक है पर पापा लौटते वक़्त कुछ ले आइयेगा