Rajeev Chikara
रात अंधेरी
घटा घिरी घनघोर
चहुं दिश नीरव
बस
गुंजित तीक्ष्ण नीरस झींगुर राग।
ओ
ध्यान-योगी
पढ़ संदेश
इस नीरव अंधेरे में
कौंधती तड़ित का प्रकाश
गाते झींगुर उच्च स्वर राग।
न हो निराश
जीवन की नीरसता पर
है अंधेरे में भी प्रकाश
और नीरवता में मधुर जीवन राग।
pratilpi.in पर मेरी रचना ।
Amrit Pal
एक विदेशी संस्था IPMSF और भारत विरोधी तत्व जॉर्ज सोरोस के पैसे पर पलने वाला The Wire यह बता रहा है कि भारत में निर्मित और भारतीयों द्वारा संचालित Zoho का इस्तेमाल करने से Digital Sovereignity खतरे में आएगी