Rina Jain
*It was 23rd March 2020 , when Lockdown started in India* .. No one was knowing at that time what was written in future.. Everyone was clueless.. After Many setbacks *above 68 lakhs humans lost life worldwide* , We those are seeing March 2023 are Thankful to God for this Life ..and Life is getting smooth for All...!! *Love u Zindagi* .❤️
संजीव जैन
ज़रूर सुनें।
अरुणाचल की गायिका श्रीमती बमांग और टीम द्वारा गाया एक सुंदर गीत राष्ट्र भक्ति गीत
मनोज जैन
दुनियां का सबसे छोटा संविधान अमेरिका का है
केवल 13 पन्नों का
उससे भी छोटा संविधान योगी जी का है केवल दो लाइन का
कायदे में रहोगे तो ही फायदे में रहोगे
Anupama Jain
अब कोई, आरज़ू नहीं बाक़ी
जुस्तजू मेरी..आख़री तुम हो..!
-बशीर बद्र
राजू मिश्रा
कलेक्टर ने समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु 12 सितम्बर का अवकाश घोषित किया
जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये किया आदेश
संस्था प्रमुख तथा समस्त विद्यालय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय/पदीय कर्तव्यों का करेंगे निर्वहन
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि भिण्ड जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किये जाने हेतु संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से सहमति चाही गई है।
उक्त संबंध में सहमति प्राप्त होने की प्रत्याशा में जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। इसके पश्चात आगामी कार्य दिवसों हेतु मानसून की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अवगत कराया जायेगा।
संस्था प्रमुख तथा समस्त विद्यालय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय/पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
सुरजा एस
दो लोग जबरदस्ती
व्हीलचेयर पर लदे हैं
दीदी हार के डर से और मुख्तार मार के डर से
शशि यादव
कुछ लोगो का प्यार समझ से परे होता है
सोशल मीडिया पर मिलते ही सीधा ब्लॉक हो जाता है।
Sanjay khambete
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।
आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना के महापर्व नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।