संजीव जैन
"अच्छी थी, पगडंडी अपनी, सड़कों पर तो, जाम बहुत है!!
फुर्र हो गई फुर्सत, अब तो, सबके पास, काम बहुत है!!
नही बचे, कोई सम्बन्धी, अकड़,ऐंठ,अहसान बहुत है!!
सुविधाओं का ढेर लगा है यार, पर इंसान परेशान बहुत है!!\ud83d\udc9e
" गाँव "
Anupama Jain
प्यार मुझसे जो किया तुमने
तो क्या पाओगी ....मेरे हालात की आंधी में
बिखर जाओगी.....
प्यार मुझसे जो किया.
जावेद अख्तर
राजू मिश्रा
कलेक्टर ने समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु 12 सितम्बर का अवकाश घोषित किया
जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये किया आदेश
संस्था प्रमुख तथा समस्त विद्यालय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय/पदीय कर्तव्यों का करेंगे निर्वहन
कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि भिण्ड जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किये जाने हेतु संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से सहमति चाही गई है।
उक्त संबंध में सहमति प्राप्त होने की प्रत्याशा में जिला अन्तर्गत संचालित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी विद्यालयों के कक्षा के.जी./नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों हेतु दिनांक 12 सितम्बर 2024 का अवकाश घोषित किया जाता है। इसके पश्चात आगामी कार्य दिवसों हेतु मानसून की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अवगत कराया जायेगा।
संस्था प्रमुख तथा समस्त विद्यालय स्टाफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय/पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
सुरजा एस
दो लोग जबरदस्ती
व्हीलचेयर पर लदे हैं
दीदी हार के डर से और मुख्तार मार के डर से
jareen jj
अब भी कहोगे साथियों कि
इनबुक को फेसबुक जैसा होना चाहिए
शशि यादव
कुछ लोगो का प्यार समझ से परे होता है
सोशल मीडिया पर मिलते ही सीधा ब्लॉक हो जाता है।