प्रशान्त रानी की सराय's Album: Wall Photos

Photo 30 of 50 in Wall Photos

सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,

गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।

चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।

ज्योति जलाई आज़ादी की देकर के कुर्बानी
युग युग तक इतिहास कहेगा तेरी शौर्य कहानी...