प्रशान्त रानी की सराय's Album: Wall Photos

Photo 31 of 50 in Wall Photos

कोरोनावाइरस महामारी के बाद इस बात की बहुत चर्चा हो रही है कि भारत को चीन के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर देने चाहिए और चीन से आयात बिल्कुल बंद कर देना चाहिए। इससे 'वोकल फॉर लोकल' को मजबूती मिलेगी। हालांकि चीन से अचानक व्यापारिक रिश्ते खत्म करने से नुकसान हमारा है। सीमा पर भारत और चीन के बीच हुई झड़प में बीस जवानों के शहीद होने की खबर है। जैसे-जैसे चीन से तनाव बढ़ रहा है,इकनॉमिक नैशनलिज्म का नारा जोर पकड़ रहा है। खासकर 21 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा के बाद बातों में 'वोकल फॉर लोकल' की बहुत चर्चा हो रही। आर्थिक जानकारों का कहना है कि यह अच्छी बात है कि भारत धीरे-धीरे आत्मनिर्भर बने और चीन की तरह आने वाले दिनों में मैन्युफैक्चरिंग हब बने। हालांकि वे भारत की चीन पर निर्भरता के बारे में याद दिलाना नहीं भूलते हैं। उनका कहना है कि भारत की अर्थव्यवस्था और व्यापार बहुत हद तक चीन पर निर्भर है। ऐसे में अचानक से चीन से संपर्क नहीं काटा जा सकता है। उनका ये भी कहना है कि सरकार को चुपचाप वोकल फॉर लोकल की रणनीति पर काम करना चाहिए।

#VocalForLocal #vocalforlocalindia #hinduism #hinduhainhum #AtmanirbharBharat