Sanjay Shukla's Album: Wall Photos

Photo 1 of 3 in Wall Photos

पहली बात तो यह है कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को डिटेक्ट नहीं करता है, तो यह बात अपने मन मस्तिष्क से निकाल दीजिए।

यह ऐप हमारी सुरक्षा के लिए बनाया गया है, इससे वह सभी जिनके मोबाइल में यह ऐप है और किसी व्यक्ति के कोरोना हो गया है या वह रेड ज़ोन से था और आपके संपर्क में आया था तो यह आपको सूचित करता है।

मतलब यह सिर्फ बचाव के लिए है, ना कि डिटेक्शन या उपचार के लिए

जानिए आरोग्य सेतु एप क्या है?

इसे install करना क्यों आवश्यक है?

आपमें से बहुतों ने इनस्टॉल किया

पर आपको लगा कि बकवास है

इसे आपने uninstall भी कर दिया होगा

मैंने भी दो तीन बार install किया फिर हटा दिया

पर प्रधानमंत्री जी ने फिर से बोला तो फिर से सोचा,

आप भी फिर से आरोग्य सेतु एप को install कीजिए

अब जानिए..

यह एप्प आपसे कुछ पूछता है जैसे कि क्या आपको खांसी है?

बुखार है?

सांस लेने में परेशानी है?

निश्चित है आप लिखेंगे

नहीं है

उसके बाद आप ग्रीन जोन में दिखते होंगे

आपको लगता होगा

इस एप्प में कुछ है ही नहीं

पूरा बकवास है

यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है

आप always on रखिये

जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं

यह एप्प ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है

जब आप किसी के पास खड़े हैं तो आप भी ग्रीन जोन के हैं

पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है

पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा

तो यह एप्प आपको तुरंत alert कर देगा

और आपका ग्रीन कलर बदल कर ऑरेंज या पीला हो जाएगा

यह कहेगा

आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले डेयरी पर गए थे

वह व्यक्ति जो नीले शर्ट वाला था

वह अब कोरोना पॉजिटिव है

यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ संक्रमण था जो अब साफ साफ दिखने लगा है

अब आप तुरंत अपनी जांच कराइए

साथ ही यह एप्प उन सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा

आप सभी लोग उस आदमी के चलते danger zone में आ गए हैं

तुरंत जांच कराइये।

सबकी लोकेशन ऑन रहने से उन सभी की मूवमेंट भी पता चलेगी

और कोरोना से लड़ना आसान होगा।

लोकेशन के हिसाब से नया रोगी मिलने पर भी यह आपको सूचित करेगा की आपके पास इतने दूरी पर कोई पॉजिटिव मिला हैं।

यह हमें समझना होगा कि जिस दिन करोड़ों लोग इसे install कर लेंगे

यह आपके किसी भी ऑरेंज/ रेड जोन के व्यक्ति के पास जाते ही रिंग करने लगेगा

यह आपको हॉट स्पॉट की सूचना अलार्म से दे देगा

ताकि आप रास्ता बदल लें।

इसका काम बस इतना ही है पर यह बहुत ही प्रभावशाली है।

अगर इसके प्रयोग से 1 जान भी बचती हैं तो आरोग्य सेतु ऐप [1] इंस्टॉल करने में क्या हर्ज है?

आशा करता हूं आपको जवाब पसंद आया होगा, तो अपवोट का बटन दबा दें और फुटनोट में आरोग्य सेतु के लिंक से इसे इंस्टॉल कर दे ( सिर्फ ३ एमबी का है) अगर पहले से किया हुआ है तो इसका मतलब आप एक जिम्मेदार नागरिक है