Sanjay Shukla's Album: Wall Photos

Photo 2 of 3 in Wall Photos

आपने कभी सोचा है की एक आदमी डॉक्टर, IPS, IAS, वकील, MBA, विधायक, पीएचडी, अभिनेता, पेंटर और फोटोग्राफर हो सकता हैं। इसका उदाहरण है श्रीकांत जिचकर, ये वो व्यक्ति है जिन्हें भारत के सबसे योग्य व्यक्ति का दर्जा दिया गया हैं क्योंकि ये अकेले ऐसे शख्स थे जिनके पास 20 बड़ी डिग्रीयां थी।

डॉ श्रीकांत जिचकर उन सभी के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है जिनके लिए एक educational degree अर्जित करना मुश्किल है, यहाँ तक की इस उन्नत युग में लोगों के पास प्रौद्योगिकी तक पहुँच है।

डॉ. श्रीकांत जिचकर का जन्म 14 सितंबर 1954 को स्वतंत्रता के सात साल बाद महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल के पास आजगाँव में एक अमीर मराठा परिवार में हुआ था। डॉ श्रीकांत जी ने अपने जूनून का पीछा किया और अपने समर्पण से 20 से अधिक डिग्री हासिल की।

श्रीकांत जिचकर का नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भारत के सबसे योग्य व्यक्ति के रूप में गर्व से दर्ज किया गया हैं। उन्होंने 1972 और 1990 के बीच 42 विश्वविधालय स्तर की परीक्षाएं दी जिनमे से 20 में वो पास हुए और ज्यादातर में वो फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे।

शिक्षा (उपलब्धियां)

अपने जीवनकाल के दौरान श्रीकांत जिचकर ने 42 विश्वविधालयों में से 20 बड़ी डिग्रीयां हासिल की, जो निम्न प्रकार हैं।

मेडिकल डॉक्टर, MBBS और MD (Medical Doctor, MBBS and MD)

Law, LL.B

अन्तर्राष्ट्रीय कानून, LL.M. (International law)

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, DBM और MBA

पत्रकारिता में स्नातक (Bachelor in journalism)

M.A. लोक प्रशासन (Public Administration)

M.A. समाजशास्त्र (Sociology)

M.A. अर्थशास्त्र (Economics)

M.A. संस्कृत (Sanskrit)

M.A. इतिहास (History)

M.A. अंग्रेजी साहित्य (English Literature)

M.A. दर्शनशास्त्र (Philosophy)

M.A. राजनीति विज्ञान (Political Science)

M.A. प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व (Ancient Indian History, Culture and Archaeology)

M.A. मनोविज्ञान (Psychology)

D. Litt. Sanskrit - यूनिवर्सिटी में सबसे उच्चतम डिग्री (Highest degree in university)

IPS - भारतीय पुलिस सेवा (Indian police service)

IAS - भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service)

उनकी जिंदगी से जुड़ी ये बात ध्यान रखने योग्य है की उन्होंने इतने कम समय में इतनी परीक्षा दी और सभी परीक्षाओं में फर्स्ट डिवीज़न हासिल की।

अब तक आप अच्छी तरह से समझ चुके होंगे की डॉ. श्रीकांत जिचकर को पुस्तकों से कितना प्यार था। यह फैक्ट्स आपको दिलचस्प लगेगा की डॉ जिचकर की निजी पुस्तकालय थी जिसमें 52,000 किताबें थी।

उन्होंने MBBS और MD की डिग्री हासिल कर अपनी journey की भावना का ज्ञान शुरू किया और बाद में अन्तर्राष्ट्रीय कानून (LL.M) में स्नातकोत्तर के साथ कानून (LL