nemichand puri [ ghodela ]'s Album: Wall Photos

Photo 108 of 159 in Wall Photos

नाग देवता त्रहिमाम पाहिमाम
हे विष्णु को सैया पे सुलाने वाले
हे शंकर के गले को सजाने वाले
नाग देवता त्रहिमाम पाहिमाम
नाग देवता त्रहिमाम पाहिमाम

कोमल कोमल अंग तिहारा
कोमल कोमल अंग तिहारा
श्याम रंग तोरा लगे प्यारा
झील मिल झिलमिल चल टिहरी
झील मिल झिलमिल चल टिहरी
जैसे जमुना जल की धरा
हे झूमते हजार फनो वाले
हे शीश पे धरती को उठाने वाले
नाग देवता त्रहिमाम पाहिमाम

सोये बालक रोये माता
सोये बालक रोये माता
ये कैसा अन्याय विधाता
ये बालक है तुम पालक हो
ये बालक है तुम पालक हो
प्राण दान दो जीवन दाता
हे विष अमृत को बरसाने वाले
हे भक्तो की लाज बचाने वाले
नाग देवता त्रहिमाम पाहिमाम.

जय हो नाग देवता की जय,, जय हो श्री नाग देवता