nemichand puri [ ghodela ]'s Album: Wall Photos

Photo 109 of 159 in Wall Photos

चाली जब भोले की कावड़ ढोल नगाड़े भाज रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

दी जे का फुल बेस बड़ा के कावड़िये जब नाचे
चढ़ गई शिव के नाम की मस्ती बम बम करते बाजे
कही पे डमरू की डम डम कही पे घुंगरू भाज रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

पी के टली झूम रे कोई बिन पिए ढोंग रचावे
हरी हरी घोट के पीवे कोई भर के चिलम उड़ावे
कही पे शिव गोरा झांकी जाम कही पे लाग रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

सारी दुनिया में भाजे से शिव के नाम का डंका
सभी की झोली भर देते ना इनमे कोई शंका
शीतल भी धोकर में पड़ी मेरे सिर पर तेरा हाथ रहे
भोले की दीवानी नाच रही मस्ती में दीवाने नाच रहे ||

जय भोलेनाथ जय हो महादेव,, जय भोलेनाथ जय महाकाल,, जय महादेव जय शिव शम्भू जे,, जय डमरू वाले,, जय त्रिपुरारी जय शिव शंकर,, जय जटाधारी