भस्मी रमाये जटा गंग बहाए,
दोहा-महाकाल वो हस्ती है,
जिनसे मिलने को दुनिया तरसती है,
और हम उसी महफिल में बैठते है गुरु,
जहाँ महाकाल की महफ़िल सजती है।
ना चिंता ना भय तो बोलो महाकाल की जय।
बम बम भोले, बम बम भोले,
बम बम भोले, बम बम भोले,
बम बम भोले, बम बम भोले,
हम सब की भोले लाज बचावे,
जो रंग जाए इनके रंग,
जीवन मैं फिर न कोई गम न कोई गम,
बम बम भोले, बम बम भोले,
बम बम भोले, बम बम भोले,
बम बम भोले, बम बम भोले ।।