nemichand puri [ ghodela ]'s Album: Wall Photos

Photo 113 of 159 in Wall Photos

पाँव में घुंगरू बांध के नाचे जपे राम की माला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला,

सिया राम ही राम पुकारे,
हनुमत जाए असुर सब मारे,
सीता की सुध लेने खातिर,
क्या से क्या कर डाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला...

ऋषि मुनियों ने ध्यान लगाया,
तुझे जहाँ सिमरु वहां पाया,
मुझ पर कृपा करो बजरंगी लाल लंगोटे वाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला...

तुझसा देव नहीं कोई दानी,
तेरी महिमा ना जाए बखानी,
शांतिदास का तुम बजरंगी रात दिन रखवाला,
बजरंग बाला जय हो बजरंग बाला...

जय जय श्री राम,, जय जय श्री हनुमान,, जय श्री राम
जय श्री राम,, जय जय श्री हनुमान,, जय जय श्री राम
अंन्जनी सुत श्री हनुमान की जय,, राम दुत हनुमान