Anil Mishra's Album: Wall Photos

Photo 1 of 2 in Wall Photos

#नई_ग़ज़ल : #तजुर्बा

जब भी झुकता है आफताब जहाँ के आगे;
कद बढ़ा लेते हैं साए भी बला के आगे।

हवा-ओ-स्याह की यारी से आश्'ना हूँ मैं;
मेरी तालीम मुकम्मल है शमा के आगे।

ज़िद मेरी हार गयी शर्म-ओ-हया के आगे।
फिर चली यार की तदबीर, ख़ता के आगे।

लबों पे कलमा और हाँथ में नश्तर भी था;
गर्दनें झुक गयीं सब उसकी अदा के आगे।

जुदा है तेरी अदा सिर को पटकने की मगर;
ये हुनर कुफ्र है, जब होगा खुदा के आगे।

कोई मुश्किल हो, मेरे पांव कहाँ रुकने थे;
मुझको दिखती हैं बहारें जो क़ज़ा के आगे।

रगो-ज़हन में ज़रा भी नहीं वतन की महक;
वो किसी रोज़ बिक चलेगा जफ़ा के आगे।

लाख नफरत हो एक उंस बहुत है 'कामिल';
वजूद स्याह का कितना था शुआ के आगे।

©अनिल धर्मदेश 'कामिल'