ग्वालियर। डबरा से सटे पिछोर नगर के वार्ड-6 के निवासी इन दिनों भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं। कारण इस वार्ड में लगी बोरिंग जल स्तर गिरने से फेल हो गई है,जिससे नल लाइन के जरिए जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। वार्डवासी पूरी तरह हैण्डपंप पर आश्रित हो गए हैं लेकिन हैण्डपंपों का भी जल स्तर गिरने से पर्याप्त पानी देने में अक्षम साबित हो रहे हैं। वार्ड क्रमांक-6 के अंतर्गत तीन मोहल्ले बाथम मोहल्ला, पांडे मोहल्ला व लखेरे मोहल्ला आते हैं।
इन मोहल्लों में जलापूर्ति के लिए बोरिंग का खनन कराया गया था। बोरिंग से नल लाइन के जरिए पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा था। लेकिन इस बार बारिश न होने से बोरिंग का जल स्तर गिर गया और यह पानी देने में असमर्थ हो गई है। बोरिंग के फेल हो जाने से क्षेत्र में जल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है। जिसके चलते सभी लोग खेत पर एक कुआ बना हुआ है जिसमें उतरकर पानी भरकर ला रहे हैं।