Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 34 of 5,346 in Wall Photos

TikTok को टक्कर देने के लिए IIT Bengaluru द्वारा विकसित भारतीय App MITRON के बाद Google ने अपने Play Store से Remove China Apps को भी हटा दिया है। यह वही गूगल है जिसके अमेरिकी कार्यालय में राष्ट्रवादी Trump के जीतने पर सामूहिक आर्तनाद किया गया था।

वैसे MiTRON के लिए बता दूं कि इसका source code pakistan की एक कंपनी से खरीदा गया था, परंतु एप भारतीय था। Remove China Apps के हटाने का कारण अभी पता नहीं चला है।

कम्युनिज्म जिसे आप लेफ्ट कहते हैं, वो एक ऐसा वायरस है जो संक्रामक, अराजक और अधिनायकवादी है। पूरी दुनिया और कंपनियां इसकी चपेट में हैं!

राष्ट्र, राष्ट्रीयता और राष्ट्रवाद का यह दुश्मन है, परंतु यही इसका एंटीडोज भी है।

राष्ट्रवाद को अपनाएं और जमीनी स्तर पर चीनी सामान का बहिष्कार करें। तय मानिए, चीन ही नहीं, यहां से लेकर दुनिया भर में पल रहे कम्युनिस्टों को भी आप नष्ट कर पाएंगे!

(साभार - #संदीपदेव )