Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 46 of 5,346 in Wall Photos

सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह केअस्पतालों में कोरोना मरीजों को लिया नहीं जा रहा, घर में इलाज की नसीहत देने के लिए टीवी और अखबारों में विज्ञापन के लिए पैसे उड़ाए जा रहे हैं ये बताने के लिए की कोरोना मरीज घर में रहें, अपने आप ठीक हो जाएँगे....... ये सब इसलिए क्यूंकी दिल्ली में कोरोना केसों की गिनती जो गुप्त रखना है .... फिर टीवी पर आकार बोलना है की देखो जी दिल्ली वालों ने कोरोना को हरा दिया, हमने कोरोना को दिल्ली में हरा दिया। ......
दिल्ली वालों को चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
दिल्ली का मुख्यमंत्री अभी भी यही कहेगा।...... इतना ही नहीं ........
हो सकता है की अभी 3-4 दिन में टीवी पर आकार बोलेगा की दिल्ली में कोरोना कंट्रोल में आ गया है, फिर कुछ प्रवासी यूपी बिहार और अन्य राज्यों से बुलवा लेगा , और फिर आधिकारिक आंकड़े बढ़ा के बताएगा, और फिर टीवी पर बोलेगा कंट्रोल हो गया था पर बाहर राज्यों से प्रवासी वापस आए, उनकी वजह से फिर से बढ़ रहा है, इसलिए दिल्ली सरकार यह निर्णय लेती है की हम बाहर से प्रवासियों को अभी नहीं आने देंगे !! और बस फिर अपने दुलारे शांतिदूतों पर ही ध्यान लगाएगा दिल्ली का मायावी राक्षस।