Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 114 of 5,346 in Wall Photos

#स्वदेशीचिट्ठी
आयुर्वेदिक दवा से करोना के मरीज केवल 7 दिन में,
हो रहे पॉजिटिव से नेगेटिव (ठीक)
आज कुरुक्षेत्र में आयुष विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर बलदेव धीमान जी से बातचीत हुई।
उन्होंने बताया "हरियाणा के नारनौल में खेतानाथ आयुर्वेद कॉलेज में कोविड-19 हॉस्पिटल सेंटर बना है। जिसमें डॉ अशोक भाटी (आयुर्वेद के डॉक्टर) के मार्गदर्शन में इलाज किया जा रहा है। वहां अभी तक 48 करोना के मरीज आए। उनमें से 23 मरीज केवल 7 दिन में ठीक हो गए हैं।"
"महासुदर्शन घनवटी व षडंग पानी है वह दवा।" स्वयं डॉक्टर बलदेव जी ने यह सुझाई थी,उसी से ही मरीज़ नेगेटिव होकर घर वापस चले गए हैं। वहां के जिला आयुर्वेद अफसर डॉ अजीत यादव ने इस बात को कंफर्म भी किया। डॉक्टर बलदेव ने यह भी बताया कि देशभर में हजारों लोग आयुर्वेद के इस या अन्य फार्मूले से पॉजिटिव से नेगेटिव हो रहे हैं।
संपूर्ण देश में यह आयुर्वेद के काढ़े, न केवल लाखों लोगों को करोना से बचाए हुए हैं बल्कि केवल छह-सात दिन में ही नेगेटिव भी कर रहे हैं~सतीश कुमार
नीचे:आयुष विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर बलदेव धीमान से इसी विषय में बातचीत करते हुए।