Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 736 of 5,346 in Wall Photos

आजकल कांग्रेसी कुत्ते यह पोस्टर खूब फैला रहे हैं जबकि सच्चाई कुछ और है

अपमान वह है जब 5 सालों तक अशोक गहलोत दिल्ली में पड़े रहे और उन 5 सालों में सचिन पायलट राजस्थान के गांव-गांव घूमकर हर क्षेत्र की लोकल राजस्थानी भाषा में बात कर वोट बैंक बनाते रहे और जिस राजस्थान में मात्र 25 सीटें कांग्रेस की थी वहां पर वह 98 सीट लाए

मतलब जब मेहनत से कोई आदमी खाना बनाएं और खाना खाने का टाइम आए तब कोई और आदमी आकर खाना खा ले तो कितना दुख होगा ?

सचिन पायलट का सबसे बड़ा अपमान यही है कि उन्होंने पूरी मेहनत करके राजस्थान में कांग्रेस को बहुमत दिलाया लेकिन जब मुख्यमंत्री बनने की बारी आई तब अशोक गहलोत को बना दिया गया और आलाकमान ने सचिन पायलट से यही कहा था कि आप मेहनत करिए अगर आपकी मेहनत से कांग्रेस बहुमत में आती है तब आप को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।