Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 954 of 5,346 in Wall Photos

#लिटमस_टेस्ट
हिंदूओ का एेसा कोई भी त्योहार नहीं जिस पर पशु पर क्रुरता की जाती हो उलट पशु प्रेंम ही किया जाता है।
उदाहरण स्वरुप पोला पर नंदी (बैल) की पूजा की जाती है तो दीपावली पर दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मे गाय का श्रंगार कर पूजन किया जाता है।
पेटा वालो को ये सब मालूम है परन्तु उन्होने हिंदूओ के हर त्योहार पर विवाद खड़ा कर हिंदूओ को आहत करने का ठेका ले रखा है।
ये हिंदूओ का लिटमस टेस्ट करते है कि हिंदूओ का कितना दमन किया जा सकता है ! उस आधार पर अगले कदम की तैयारी करते है।
इन्हें हिंदूओ के त्योहारो के अतिरिक्त किसी मजहब या रिलिजन के त्योहारो पर कभी कुछ कहते नहीं सुना होगा।
पेटा वालो को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि रक्षाबंधन का संबंध गौ हत्या से कैसे संबंधित है ?
आरडी.