Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 1,123 of 5,346 in Wall Photos

Pic 1 - पिसा की झुकी मीनार
ऊँचाई - 55.86 मीटर
निर्माण- 1173 ईसवी
उपलब्धि- खराब इंजीनियरिंग की वजह से झुकी हुई है

Pic 2 - बृहदेश्वर मंदिर
ऊंचाई - 66 मीटर
निर्माण - 1010 ईसवी
उपलब्धि- पिसा की मीनार से ऊंची और प्राचीन होने के बावजूद आज भी अपने शिखर पर 80 टन का रहस्यमयी पत्थर लिए सीधा खड़ा है ।

लेकिन अफसोस कि बात है कि एक तरफ जहाँ पिसा की मीनार को ना सिर्फ दुनियाभर के लोग जानते हैं बल्कि हर साल हजारों भारतीय सहित लाखों लोग इसे देखने भी जाते हैं ।
वहीं हमारे बृहदेश्वर मंदिर को दुनियाभर के लोग तो दूर बल्कि भारतीय लोग भी नहीं जानते ।

हम अपनी महान विरासतों को विश्व पटल पर प्रचारित करने में नाकामयाब रहे क्योकिं आजादी के बाद हमारे शासक कांग्रेसी और इतिहासकार वामपंथी थे ।