बिहार में गणेश कुमार नामक व्यक्ति ने एक मुस्लिम लड़की नसरीन से विवाह कर लिया और उसके बाद उसके ही गांव मैं पंचायत बैठी और सबने मिलकर गणेश कुमार और उसके परिवार का बहिष्कार करना शुरू कर दिया.....
इन समाज के ठेकेदारों की मानसिकता, समझ, सोच वस्तुस्थिति और यथार्थ से कितनी कटी हुई है यह इस निर्णय से समझ में आता है, एक तरफ खुलकर पूरे समाज द्वारा पूरे समन्वय के साथ हिंदुओं के विरुद्ध लव जिहाद जैसी हरकतें चल रही है हिंदू लड़कियां शिकार बनाई जा रही हैं, जिनकि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्गति के समाचार लगभग प्रतिदिन ही मीडिया में आते रहते हैं,
और वहीं दूसरी तरफ यदि कोई हिंदू युवक एक गैर धर्म की लड़की की घर वापसी कराने का प्रयत्न भी करे तो उसका अपना हिन्दू समाज ही उसका साथ ना केवल छोड़ देता है अपितु उसका ही शत्रु बन जाता है, यही आत्मघाती मूर्खतापूर्ण नीतिगत गलतियां हैं जो वर्तमान समय में हिंदुओं की दुर्दशा का प्रमुख कारण है,
जब तक इन जैसे मूर्ख समाज के ठेकेदार बैठे हुए हैं तब तक तो हिंदुओं को शत्रु की आवश्यकता ही नहीं है
रोहन शर्मा