Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 1,261 of 5,346 in Wall Photos

अंततोगत्वा सुशांत के दुखद मौत के पूरे डेढ़ महीने के बाद उनके पिता जी ने रिया चक्रवर्ती के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा किया गया लेकिन यही कदम सबसे सही है। सरकार को क्या पड़ी है ? दुःख तो अपनों को ही हुआ है। बाकी सारे लोग तो तमाशबीन हैं ।
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी एक घटना मैंने पढ़ी जिसे उद्धृत कर रहा हूं::::
दंगल फिल्म से मशहूर हुए निदेशक नितेश तिवारी ने जब छिछोरे शुरू की तो उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि सुशांत सिंह राजपूत का कैरेक्टर इतना मजबूत हो कर उभरेगा। एक दिन वे अपनी पत्नी और लेखिका अश्विनी अय्यर तिवारी तथा निर्माता फ़ीरोज़ नाडियाडवाला के साथ लंच कर रहे थे तब सुशांत भी आ गये। बातों-बातों में फ़ीरोज़ नाडियाडवाला ने कहा कि वह धोनी टाइप बायोपिक बनाना चाहते हैं और सुशांत को हीरो लेना चाहते हैं। नितेश तिवारी ने कहा कि उनके पास तो एक स्क्रिप्ट भी तैयार है , इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के जीवन पर आधारित ।बस बात आगे बढ़ गई । सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म में अपने रोल की तैयारी शुरू कर दी।वे मेथड एक्टर थे। धोनी फिल्म के लिए उन्होंने धोनी के पहले मैच से लेकर वर्ल्ड कप जीतने तक के सारे मैचों की रिकार्डिंग को कई बार देखा था । केदारनाथ में वे दो बार पैदल केदारनाथ गये थे । लिहाजा इन्फोसिस से जुड़े सारे मशहूर लोगों से मिलने लगे और बंगलोर भी हो आए। मगर बौलिवुड में इस खबर के लीक होते ही बवाल मचा।भट्ट ,जौहर और खान गैंग ने अपने कैंप के फ़ीरोज़ नाडियाडवाला पर दबाव बनाया कि हीरो बदल दो । उनका तर्क था कि सुशांत सिंह राजपूत एक लिजेंड्री बिजनेस मैन जैसा नहीं लगता है । उन्होंने अक्षय कुमार को इस रोल के लिए उपयुक्त बताया। चूंकि फ़ीरोज़ नाडियाडवाला का कमिटमेंट था इसलिए उन्होंने हीरो बदलने से इन्कार कर दिया । लेकिन चूंकि मामला नारायण मूर्ति की जीवनी से संबंधित था इसलिए बौलिवुड माफिया ने सीधे नारायण मूर्ति से संपर्क कर के फिल्म हथिया ली।एक व्यापारी महावीर जैन ने अक्षय कुमार के साथ बायोपिक की घोषणा कर दी ।
सोचिए कितना बड़ा सेटबैक हुआ होगा सुशांत के साथ
निरंतर नारायण