Roshan Jain's Album: Wall Photos

Photo 3 of 56 in Wall Photos

इस वर्ष हम 69वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। भारत एक ऐसा देश है जहां विभिन्न जाति और धर्म के लोग प्यार से रहते हैं। देश को गौरवशाली गणतंत्र राष्ट्र बनाने में जिन देशभक्तों ने अपना बलिदान दिया 26 जनवरी के दिन उन्हें याद किया जाता और श्रद्धाजंलि दी जाती है। इस राष्ट्रीय पर्व के दिन राजपथ पर अद्भूत झांकियां निकाली जाती हैं तो वहीं देशभर के स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होते हैं। स्कूली छात्र रिपब्लिक डे से कुछ दिन पहले ही खास तैयारियां शुरू कर देते हैं। टीचर बच्चों के साथ मिलकर तरह-तरह के कार्यक्रमों की तैयारी करते हैं। ये कार्यक्रम पूरी तरह से देशभक्ति से सराबोर रहते हैं। स्कूल के बच्चे पूरे उत्साह के साथ रिपब्लिक डे के दिन रंगारग कार्यक्रम प्रस्तूत करते हैं। इनमें देशभक्ति गानों से लेकर शायरी और खास मैसेज शामिल होते हैं। स्कूल के छात्र कुछ यूं इस राष्ट्रीय पर्व को मना सकते हैं। आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे, जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे, क्योंकि भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे। जय हिन्द
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नही भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके
लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!