Raj N Varnwal's Album: Wall Photos

Photo 22 of 23 in Wall Photos

मैने स्वयं अपने विदेशी मित्रों हमेशा इसके बारे में बताता रहता हूँ. चीन की दीवार के बाद सबसे लंबी दीवार भारत में है. किंतु कपटी वामपंथी इतिहासकारों का ध्यान इधर जाता ही नही..
99% भारत एवं विश्व की जनता को तो पता ही नहीं है कि मेवाड़ के कुंभलगढ़ किले की दीवार दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार है. इस दुर्ग का निर्माण महान योद्धा महाराणा कुम्भा ने करवाया ,था इसके निर्माण में १५ वर्ष (१४४३-१४५८) लगे थे। यह दीवार 36 किलोमीटर लंबी है और 15 फीट चौड़ी है। इस पर एक साथ दस घोड़े दौड़ सकते।
जय मां भारती...