Rahula Bhardwaz's Album: Wall Photos

Photo 2 of 8 in Wall Photos

एक बार एक वकील जमानत के केस में बहस कर थे !

जज साहब ने पूंछा कि क्या आरोप है इन पर !

कलीग वकील के मुंह से निकल गया कि
" अभियुक्त पास "अमेरिका मेड पिस्टल " मिलने का आरोप है आर्म्स एक्ट में "

अमेरिकन पिस्टल ??
नहीं जमानत नहीं दी जा सकती !
पड़ा रहने दो जेल में !


पंद्रह दिन बाद फिर वही केस लगा ..!

इस बार वकील सतर्क थे..
*एक एक शब्दों को ध्यान चुनते हुये कहा कि*

" धारा 25 आर्मस् एक्ट के तहत आरोप लगाया गया है..
कोई तमंचा रिकवरी हैं ....."
Procedure has not been followed ..!!?

जमानत की अर्जॊ स्वीकृत हो गयी !!
---------------------------------------------

*शब्दों के हेरे फेर से ..*
*प्रसंग या घटनाओं की गंभीरता को को परिवर्तित कर दिया जाता हैं !*

पोटास मिश्रित पटाखॆ ..
जो दबाब में फूटते थे वो बहुत पहले ही बैन कर दिये गये है।

*वर्तमान में जो भी पटाखे आते हैं ..वो दबाब से नहीं फटते हैं !*

उसमें बारूद होती हैं ....
और एक पलीता बाहर निकला रहता हैं ...
जिसमें बाहर से आग लगाने पर ही पटाखा फटता हैं !

और ऐसे दबाब से केवल बारूद नहीं फटती
कि हाथी की सूड़ ब जिभ्या को उड़ा दे ??

*जो पटाखा स्वयं दबाब से फटता हैं वो फटाख नहीं घातक बम् ( Bomb ) होता हैं !*

बारूद में जब कोई ऐसे चीज मिलाया जाता हैं
जो ..आपस मे रगड़ने पर चिंगारी पैदा करती हैं तभी ..
दबाव से फटने वाला बम बनता हैं !
---------------------------------------------

जब एक गर्भणी हथनी के मुंह में बम फटने से उसकी मौत हो गयी तो ...

और उसकी मौत का समाचार बाहर आ गया
तो ..
*उस हथनी के मौत गंभीरता को कम करने के लिये*
*शब्दो का चयन*
*सोंच समझ कर किया जाने लगा !!*

पटाखॆ से हथनी की मौत !!
⁉️⁉️⁉️

क्या होता जब ..
*'पटाखे 'शब्द की जगह 'बम' शब्द का प्रयोग किया जाता ???*


#हाथी_के_अंगो_की_तस्करी_करने वालो की करतूत तो नहीं है ??????