Rahula Bhardwaz's Album: Wall Photos

Photo 1 of 8 in Wall Photos

एक सऊदी अरब के निवासी ने इंस्टाग्राम पर एक सऊदी अरब के अस्पताल का वाकया शेयर किया है

एक पाकिस्तानी बुजुर्ग व्यक्ति जो सऊदी अरब में रहते थे

उन्हें चोट लगी वह बेहोश हो गए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया

अगले दिन उन्हें जब होश आया तब वह अपने सामने खड़ी फिलिपीनो नर्स को पकड़ कर चूमने लगे

नर्स चिल्लाई अस्पताल से दूसरे लोग भाग कर आए क्योंकि सऊदी अरब में बेहद कठोर कानून लागू है वहां किसी महिला को जबरदस्ती चूमने का मतलब मौत की सजा

फिर जब एक वार्ड बॉय ने उस बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारा तब वह आश्चर्यचकित होते हुए पूछे क्या मैं जन्नत में नहीं आया ? क्या यह हूर नहीं है?

मतलब बेहोशी की हालत में उन सज्जन को यह लगा कि वह मर चुके हैं और जब उन्हें होश आया तब उन्हें लगा कि वह जन्नत में है और 76 साल की उम्र होने के बावजूद भी वह सामने खड़ी नर्स को जन्नत की हूर समझ लिया और उसे पकड़कर आगे की कार्रवाई करने का मन बनाने लगे

फिलहाल उन बुजुर्ग व्यक्ति के कारनामे को सऊदी अरब की धार्मिक पुलिस के हवाले कर दिया गया है वह अभी भी हॉस्पिटल में है धार्मिक पुलिस फैसला लेगी इन्हें क्या सजा देनी है

सोचिए यह मुल्ले मौलवी इनके दिमाग में कितना कचरा भर देते हैं