सन्जीव मिश्र's Album: Wall Photos

Photo 66 of 1,617 in Wall Photos

अब्दुल मजीद नाम का यह व्यक्ति
बांग्लादेश की सेना में था इसने वहां के पहले प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति शेख मुजीब रहमान की हत्या की और उसके बाद फरार हो करके 20 वर्ष भारत में नाम बदलकर रहा इसने कोलकाता में पढ़ाने का काम किया मुस्लिम धर्म का प्रचार किया
एक जरीना नाम की महिला से 64 वर्ष की उम्र में इसने शादी की वह महिला विधवा थी उस महिला की उम्र करीब 37 वर्ष थी उसके एक बेटी थी इसने 2007 में तो पासपोर्ट बनवाए इसके पास आधार कार्ड और दूसरे दस्तावेज थे
आप देखिए कितना जरूरी है एनआरसी
यह आदमी जब फरवरी में बांग्लादेश से गायब हुआ क्योंकि इसके विरुद्ध बांग्लादेश में चले मुकदमे में फांसी की सजा हो चुकी थी और उसमें फरार था इसे बांग्लादेश पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया तो इसकी पत्नी ने कोलकाता में इसके गायब होने की रिपोर्ट लिखाई और जब इसे बांग्लादेश में 12 अप्रैल को फांसी हुई और अखबारों में छपा तब उसकी पत्नी को जानकारी हुई कि उसका जो पति था वह बांग्लादेश का रहने वाला था और वहां का फरार अभियुक्त था
यह व्यक्ति टोटल 22 साल फरार रहा इसमें से 20 वर्ष भारत में रहा एनआरसी इसीलिए जरूरी है ऐसे लोगों की जानकारी करने के लिए जरूरी है कि इस प्रकार के कई अपराधी भारत के अंदर हो सकते है।
Virendra Pal