आप पूर्ण परमेश्वर वासुदेव श्री कृष्ण के शायद ही इतने नाम से परिचित होंगे। भगवान श्री कृष्ण को 1000 नामसे पहिचाना जाता है। आपके सामने वो 1000 नाम प्रस्तुत कर रहा हु।
श्रीकृष्ण के एक हजार नामों द्वारा पूर्व प्रज्वलित अग्निकुंड में आहुति प्रदान करवाने के लिए आचार्य तिल, चंदन का चूरा, शकर, शाकल्य, कमलगट्टा, मखाना, जौ, इन सभी वस्तुओं को गोघृत में पूर्णतः मिलाकर या मात्र खीर द्वारा कृष्णजी के प्रत्येक नाम मंत्रों से अग्नि में आहुति प्रदान कराएं-