Dhirendra singh Patel's Album: Wall Photos

Photo 1 of 1 in Wall Photos

भारत का फॉरेक्स रिज़र्व इतिहास के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचकर
494.48 बिलियन डॉलर्स हुआ!
2013-14 में फॉरेक्स रिज़र्व $300 डॉलर्स था!
इसका मतलब भारत के पास अब एक साल तक आयात का पेमेंट करने की क्षमता रखता है!
याद कीजिए 1991-92 में भारत के पास सिर्फ अगले दस दिनों का आयात पेमेंट करने की विदेशी करेंसी बची थी जिसका 70% से ज्यादा हिस्सा डॉलर में होता है!
कुछ सालों पहले तक फॉरेक्स रिज़र्व में भारत का रैंक 9वां था जों अब जंप करके 5वें स्थान पर आ गया है!
2020 में फॉरेक्स बढ़ने की कुछ वजहों में से है..
आयात में कमी होना..
क्रूड ऑइल की कीमत नीचे जाना...
इन्वेस्टमेंट का बढ़ना..
पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट, जैसे शेयर्स वगैरह में विदेशी निवेश बढ़ना...और अगर इस साल हमने स्वदेसी वस्तुओ को उपयोग किया तो हमारी ये रैंक और भी सुधर सकती है। इसिलए भारत को आत्मनिर्भर बनाना ज्यादा जरूरी है।
देश सुरक्षित हाथों में हैं,
पीएम केयर फंड के पैसे सुरक्षित हाथों में हैं...इसलिये उस फ्रंट पर चिंता कम करिए..
फ्रॉड केजरी और चोर उद्धव पर ज्यादा नजर रखिए। #आत्मनिर्भर_भारत Vocal_for_Locals