गृह मंत्रालय के आदेश पर UP STF द्वारा मातहतों को TikTok, We Chat समेत कुल 52 चायनीज App फोन से हटाने का निर्देश मिलना यह स्पष्ट कर देता है कि अमित शाह के मन में ‘चीन के बहिष्कार’ को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं हैं। सरकार की नीयत साफ है, अब जनता की बारी है, नीचे सूची उपलब्ध है.