abhishek mishra's Album: Wall Photos

Photo 4 of 9 in Wall Photos

नमस्कार मित्रो,
कल शाम भाई पंकज के सुझाये जाने पर एक बढ़िया वेब सीरीज "Pati Patni Aur Woh" देखी.इसी साल mx प्लेयर पे रिलीज़ हुई इस सीरीज की कहानी मोहन, उसकी दूसरी पत्नी रिमझिम और उसकी पहली पत्नी सुरभि की आत्मा के इर्द गिर्द बुनी गयी है.
मथुरा में रहने वाला "मोहन" जिसकी पहली पत्नी "सुरभि" गुजर चुकी है लेकिन अभी भी उसको दिखाई पडती है.उसके कहने पर उसी की मुक्ति के लिए "मोहन" दूसरी शादी के लिए लड़की ढूंढ रहा है.कैसे भी करके उसको "सुरभि" की तेरवी से पहले शादी करनी है नहीं तो उसकी पत्नी की आत्मा को मुक्ति नहीं मिलेगी.आनन फानन में लड़की को बिना ठीक से देखे शादी के लिए हाँ करने वाले "मोहन" की किस्मत बदल जाती है ज़ब शादी की पहली रात वो "रिमझिम" यानि अपनी दूसरी पत्नी का चेहरा देखता है.उसकी खूबसूरती देखकर मोहन उससे प्यार करने लगता है और यही देख के जलन की वजह से "सुरभि" की मुक्ति रुक जाती है और वो वही उसी घर में रुक जाती है.अब समस्या ये है के "सुरभि" तब तक नहीं जाएगी ज़ब तक "मोहन" अपनी दूसरी पत्नी "रिमझिम" को नहीं छोड़ देता.अजीब कश्मकश में फंसा "मोहन" "सुरभि" की आत्मा को खुश रखने के लिए और अपना नया दांपत्य जीवन निभाने के लिए क्या क्या पापड़ बेलता है ये देखने लायक है.फिर क्या हुआ?क्या "सुरभि" की आत्मा को मुक्ति मिल पायी?क्या "मोहन" अपनी दूसरी पत्नी "रिमझिम" को छोड़ सका?क्या "रिमझिम" घर में रह रही सुरभि की आत्मा के बारे में जान पायी?जानने के लिए आपको ये बढ़िया टीवी सीरीज देखनी होंगी.
जैसा के नाम से पता चलता है, कहानी पति, पत्नी और वो मतलब दोनों के बीच आने वाले किसी और शख्श पे बनी है.बस फ़र्क़ इतना है के जहा वो का मतलब किसी अनजान शख्श से होता था, उसका मतलब यहाँ "सुरभि" की आत्मा से है.देखना मज़ेदार होगा ज़ब पति और पत्नी के बीच में आत्मा आएगी.अभिनय की बात करें तो सभी कलाकारों ने बढ़िया काम किया है."मोहन" के किरदार में "अनंत" जी का भोलापन अच्छा लगता है, वही "रिमझिम" के किरदार में "रिया सेन" बहुत खुबसुरत लग रही है."सुरभि" के किरदार में टीवी एक्ट्रेस "विन्नी अरोरा" बेहद अच्छी लगी है और जलन से भरी पत्नी का किरदार अच्छे से निभा गयी है."मोहन" के दोस्त के किरादर में 3G यानि सक्षम का ठेठ और मस्तमौला अंदाज़ आपको मथुरावासियों की झलक दिखाता है.इस वेब सीरीज का अभी एक सीजन आया है लेकिन अधूरा अंत देखकर आने वाले सीजन का आभास होता है जो अच्छी बात है.कुल मिलाकर एक बढ़िया और छोटी वेब सीरीज देखनी है तो इसे जरूर देखें.
क्यों देखें-अगर बड़ी बड़ी और वल्गर वेबसीरीज देख कर मन भर चूका हु.
क्यों ना देखें-अगर सीरीज के नाम पर अभी भी आल्ट बालाजी या उल्लू जैसी घटिया सीरीज पसंद करते हो.
रेटिंग-7.5/10