Jitenda kumar Gupta's Album: Wall Photos

Photo 1 of 1 in Wall Photos

बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय का जन्म 26 जून, 1838 जन्म भूमि बंगाल के 24 परगना ज़िले के कांठल पाड़ा नामक गाँव में मृत्यु 8 अप्रैल, 1894 कर्म भूमि भारत कर्म-क्षेत्र साहित्य मुख्य रचनाएँ आनंदमठ, 'कपाल कुण्डली', 'मृणालिनी' आदि। भाषा हिन्दी, अंग्रेज़ी, बांग्ला, संस्कृत विशेष योगदान राष्‍ट्रीय गीत के रचयिता नागरिकता भारतीय , Bankim Chandra Chattopadhyay, जन्म: 26 जून, 1838; मृत्यु: 8 अप्रैल, 1894) 19वीं शताब्दी के बंगाल के प्रकाण्ड विद्वान् तथा महान् कवि और उपन्यासकार थे। 1874 में प्रसिद्ध देश भक्ति गीत वन्देमातरम् की रचना की जिसे बाद में आनन्द मठ नामक उपन्यास में शामिल किया गया। प्रसंगतः ध्यातव्य है कि वन्देमातरम् गीत को सबसे पहले 1896 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था।