शिवानंद शिव 's Album: Wall Photos

Photo 24 of 36 in Wall Photos

"ईको सिस्टम"
देहाती परिभाषा : सांयकाल एक "सियार" (गीदड़) हूंआं हूंआं करेगा और उसके पश्चात बारी बारी से अनेकों गीदड़ हुंआं हुंआं करेंगे दो तीन किलोमीटर के दायरे में हुंआं हुंआं सूरू हो जायेगा और फिर सब साथ में मिलकर हुंआं हुंआं करेंगे और उसी के साथ गांव भर के कुत्ते भी भौंकना सूरू कर देंगे, कुत्ते (पहरेदार) जब सूरू होते हैं तो कुछ देर पश्चात गीदडों में सन्नाटा हो जाता है।
फिर आगे आने वाले सांयकाल तक सन्नाटा (अगली खबर आने तक) यह हाल मेन स्ट्रीम मीडिया के इंटलेक्चुअल ईको सिस्टम का है।

हाय - मोदी - कांग्रेस का पोलिटिकल सिस्टम ध्वस्त कर दिया और अब "ईको सिस्टम" पर दांत गडा़ये हो, एक तार डेमेज हो गया है जल्द ही ईको सिस्टम ध्वस्त हो जायेगा।
जय श्री राम