Sanjay Oza's Album: Wall Photos

Photo 1,357 of 2,149 in Wall Photos

कुछ पप्पू मुत्र पियक्कडो को यह चूल्ल हो रही है की राफेल के पहले भी मिग सुखोई आये थे तब तो इतना शोर नही हुआ था।

होता भी कैसे??
उस समय प्रेस मिडिया पर सिर्फ वही खबर दिखाई देती थी जिनको प्रसारण मंत्रालय से हरी झंडी दिखाई जाती थी।
उस जमाने मे एकमात्र सरकारी भोपु दुरदर्शन ही था जिसमे सरकारी गोटीया बैठी रहती थी।

लेकिन आज 100 से ज्यादा न्युज चैनल है।जो लोगो के बाथरुम बेडरुम की तस्वीर तक ले आती है।

हल्ला तो होगा ही और होना भी चाहिए।
पिछली सरकारो की तरह घोटाले बाजी थोडी है।

पेट तो उनका दुख रहा है जिनके माथे पर मेरा बाप चौर लिख दिया गया है