पायल शर्मा's Album: Wall Photos

Photo 911 of 5,430 in Wall Photos

सुप्रभात प्रिय मित्रों--

GOOD MORNING

अपने मन की मरूभूमि में
उडती मरीचिका देखी है
हमने बहारों से पतझड तक
जाने की राह देखी है ।।

सपने वे टूट गये जो
अपने वे छूट गये जो
उलके लिये इस टूटे दिले से
उठती हुई आह देखी है ।।

जिनके होंठो के पेमाने
खत्म नहीं हो पाते थे
जिनके नयनों की मदिरा से
मदहोश कभी हम हो जाते थे ।।

आज उसी 'साकी ' के होठों पर
आती हुई ' ना ' देखी है ।।

---- कृष्ण कुमार "कृष्ण"
********************