पायल शर्मा's Album: Wall Photos

Photo 912 of 4,612 in Wall Photos

मेरा दिल धोखा
कहाॅ खा गया
चला था कहॉ और
कहॉ आ गया ।।

देख कर हर किसी को
यहीं सोचा मैंने
शायद कि मेरा
रहनुमॉ आ गया ।।

गया था दिल में
कोई अरमां जगा के
जब आया कोई तो
बे - सदा आ गया ।।

मुद्दत हो चुकी है
जिन बातों को भूले
उन बातों का फिर से
गुमां आ गया ।।

डर है कहीं अपना
भेद खुल ना जाये
इस महफिल में अपना
रजदां आ गया ।।

----- कृष्ण कुमार " कृष्ण "
***********************