Kamaljeet Jaswal's Album: Wall Photos

Photo 543 of 1,789 in Wall Photos

यह है कुलदीप शर्मा निवासी जुब्बल...इनका कसूर केवल इतना है कि इन्होंने एक राजपूत लड़की से कोर्ट में शादी की। जानकारी के मुताबिक रोहड़ू पुलिस ने शादी के तुरंत बाद कुलदीप को उसकी पत्नी से अलग कर दिया। आज एक साल होने को आ गया है लेकिन इन दोनों पति पत्नी को मिलने नही दिया जा रहा। आखिर पुलिस होती कौन है पति पत्नी को अलग करने वाली? Police Headquarters, Shimla जबाब दे?
अभी पिछले कल कुलदीप शर्मा अपने गांव के एक मंदिर में गए तो वहां पर देवताओं के पुजारियों ने इनको मंदिर के अंदर जाने से रोक दिया। उनका कहना था कि तुमने एक राजपूत लड़की से शादी की है तो मंदिर में प्रवेश नही कर सकते। कुलदीप के साथ मार पीट की गई जिसके चलते इनको जगह जगह चोटें आई और देवता के पुजारी के बेटे ने इनके सिर पर बंदूक रख दी और जान से मारने की कोशिश की। देश में आचार सहिंता लगी है सभी लोगों के हथियार पुलिस के पास होने चाहिए तो मंदिर के पुजारी के बेटे के पास बंदूक कहाँ से आई? क्या जुब्बल पुलिस को यह नही पता कि हथियार पुलिस स्टेशन में जमा होने चाहिए? आखिर जुब्बल पुलिस ने उस लड़के ओएर आचार सहिंता के उल्लंघन में कार्यवाही क्यों नही की??
क्या आज सरकार और प्रशासन इतने लाचार हो गए है कि एक इंसान को इंसाफ तक नही दिला सकते?
दो प्यार करने वाले पति पत्नी को अलग करने का अधिकार पुलिस को किसने दिया?आ
सरकार, पुलिस और प्रशासन सब जबाब दें।
CMO Himachal DC Shimla, Himachal pradesh Shimla Police Governer House, Shimla Hill
कृपया RIGHT FOUNDATION पेज जरूर LIKE करें।