// भ्रष्टाचारमुक्त भारत की स्थापना के संकल्प के साथ \\
बाबासाहेब जी का मिशन अधूरा ------------ दलित रक्षा प्रहरी- (DRP) करेगा पूरा l
मात्र स्वयंसेवी सामाजिक संगठन-दलित रक्षा प्रहरी (DRP) ही RSS का विकल्प है ll
**************************************************************************
सम्मानीय साथी-- जनाब लियाक़त अली जी,
विचारों के आँगन में आपका स्वागत,
आभार व शुभकामनाओं सहित
सहयोग की अभिलाषा, ------- शेष शुभ
सम्मानित साथी…..
स्वयंसेवी सामाजिक संगठन-दलित रक्षा प्रहरी - DRP {पंजीकृत} द्वारा संचालित संबद्ध संगठन (WING) :- भारत रक्षा एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्रिगेड (INDIA SECURITY AND ANTI CORRUPTION CRIME PREVENTIVE BRIGADE - ISAACCPB ) के लक्ष्य व उद्देश्य:-………..
स्वयंसेवी सामाजिक संगठन-दलित रक्षा प्रहरी - DRP {पंजीकृत} द्वारा संचालित संबद्ध संगठन (WING) :- भारत रक्षा एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्रिगेड (INDIA SECURITY AND ANTI CORRUPTION CRIME PREVENTIVE BRIGADE - ISAACCPB ) के माध्यम से देश, समाज में फैली बुराइयों को जड़ से समाप्त कर हर भारतीय नागरिक, बाल व महिला सुरक्षा के साथ-साथ जातिवाद, धर्मवाद (धार्मिक आतंकवाद), भाषावाद, प्रांतवाद, अलगाववाद, नक्सलवाद, उग्रवाद, सांप्रदायिकता, अराजकता, पूंजीवाद, उँच-नीच, अस्पृश्यता, भ्रष्टाचार, कालाबाज़ारी, जमाखोरी आदि कुव्यवस्थाओं व बुराइयों के खिलाफ संघर्ष कर जड़ से उखाड़ फेंककर ''आदर्श भारत - आदर्श नागरिक'' = ''स्वच्छ समाज - आदर्श समाज'' के निर्माण हेतु नाशखोरी, जुआ, दहेज-प्रथा, बाल-विवाह, सती-प्रथा, रूढ़िवादिता व पाखंडवाद जैसे अपराधों का विरोध करते हुए व उसे जड़ से समाप्त करते हुए देश में अपने ''मिशन धर्मनिरपेक्ष समाजवाद'' यानि बराबरी व खुशहाली की राह पर चलते हुए अपनी नीतियों व कार्यक्रमों के अंतर्गत ''स्वतंत्रता-समानता-भाईचारा'' की उद्देश्यपूर्ति ''मानव का विकास - राष्ट्र का विकास'' व ''चरित्र का निर्माण - राष्ट्र का निर्माण'' के लिए शासन व प्रशासन का सहयोग कर और शासन व प्रशासन के सहयोग से समय-समय पर विशेष अभियान चलाएगी l
****** आओ मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण करें ..... हम सामाजिक बुराइयों को दूर करने की बात करते हैं, मानव व मानवता के प्रति (जातिवाद)-(धार्मिक आतंकवाद)-(भ्रष्टाचार)-(महँगाई)-(बेरोज़गारी)-(सांप्रदायिकता)-(अराजकता)-( भाषावाद)-(प्रांतवाद)-(नक्सलवाद)-(उग्रवाद)-(परिवारवाद)-(तानाशाही) हो या फिर अन्य बुराईयाँ सभी हमारे समाज का हिस्सा बन गई हैं l इन सभी बीमारियों को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा l समाज को सशक्त बनाना है तो हमें केवल नई पीढ़ी को दिशा देनी होगी, हम नई पीढ़ी को को सजग व सशक्त बनाकर ही जातीय व धार्मिक भेदभावरहित एक आदर्श व सभ्य समाज बना सकते हैं ------ क्रांतिकारी राजकुमार दलित
****** स्वयंसेवी सामाजिक संगठन:-दलित रक्षा प्रहरी (DRP) अपनी नीति ''अंबेडकर वैचारिक क्रांति'' के माध्यम से ''मिशन दलित एकता’’ के अंतर्गत ''समतावादी सामाजिक व्यवस्था का निर्माण'' करके ‘’समतामूलक समाज’’ की स्थापना करना चाहता है l DRP संगठन मानवता के प्रतीक विश्वरत्न बाबासाहेब डा० भीमराव अंबेडकर जी के अंतिम उद्देश्य ‘’समतामूलक समाज’’ की स्थापना की नैतिक दिशा की खोज कर रहा है l संगठन दलितों के सभी 6743 वर्गों सहित बौद्ध, मुस्लिम, सिख, ईसाई,जैन, दलित किन्नर और धर्मान्त्रित दलित को बराबरी की सहभागिता में पिरोकर एक सूत्र में बंधने और बांधने को ही ''सामाजिक सहभागिता'' मानता है l संगठन संपूर्ण भारतवर्ष में आपसी जातीय व धार्मिक भेदभाव समाप्त कर ''समतामूलक समाज'' के रूप में दलितों के लिए ''एक नई सामाजिक व्यवस्था का निर्माण'' करना चाहता है l संगठन और हम सभी की ओर से बाबासाहेब के लिए यही सबसे बड़ी श्रंद्धांजलि और यही सबसे बड़ा उपहार होगा l स्वयंसेवी सामाजिक संगठन:- दलित रक्षा प्रहरी-DRP राजनैतिक या धार्मिक स्वार्थ के लिए किसी को प्राथमिकता नहीं देता l -- क्रांतिकारी राजकुमार दलित
* शिक्षा-पानी दूर था, मुश्किल कलम किताब -- दांव लगा जब भीम का दिए सब अधिकार *
###################################################
मानव का विकास ------------------- राष्ट्र का विकास
चरित्र का निर्माण -------------------- मानव का निर्माण
सामाजिक सुरक्षा -------------------- सामाजिक सम्मान
हर भारतवासी का ------------------- अधिकार व शान
------क्रांतिकारी राजकुमार दलित ----------
###################################################
भारत रक्षा एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्रिगेड (INDIA SECURITY AND ANTI CORRUPTION CRIME PREVENTIVE BRIGADE - ISAACCPB ) भ्रष्टाचारमुक्त व जातिमुक्त भारत पर आधारित ‘’समतामूलक समाज’’ की स्थापना:-…….
---- अपने विशेष लक्ष्य '' भ्रष्टाचारमुक्त व जातिमुक्त भारत की स्थापना’’ की उद्देश्यपूर्ति हेतु समता , सेवा , सदभाव , समर्पण , मैत्री , एकता व भाईचारे पर आधारित ‘’समतामूलक समाज’’ की स्थापना कर दुनिया के सबसे भारतीय लोकतंत्र को मज़बूत बना देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता व भाईचारे की रक्षा हेतु वचनबद्ध है l संस्था की विचारधारा में सम्मिलित किए किये गये महानपुरुषों व महान वीरांगनाओं के सपनों के भारत देश को “धर्मनिरपेक्ष समाजवादी वतन” बना मजबूत व अखंड का निर्माण जा सके l संस्था सभी धर्मों व वर्गों की समान भागीदारी समानता की प्रतीक है l
###################################################
भारत रक्षा एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्रिगेड (INDIA SECURITY AND ANTI CORRUPTION CRIME PREVENTIVE BRIGADE - ISAACCPB ) नर- नारी व किन्नरों की समानता का प्रतीक:-
------ अपने विशेष लक्ष्य व नीति ''अंबेडकर वैचारिक क्रांति'' के माध्यम से ''मिशन दलित एकता’’ के अंतर्गत ''समतावादी सामाजिक व्यवस्था का निर्माण'' करके ‘’समतामूलक समाज’’ की स्थापना कर बराबरी और खुशहाली की राह पर चलते हुए संस्था मे समान भागीदारी के आधार पर महिलाओं व पुरुषों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा, कोई भी महिला, पुरुष व किन्नर अपनी योग्यता, ज्ञान, लग्न, कर्मठता, कर्मण्यता और प्रतिभा व संस्था के प्रति समर्पण भाव के आधार पर संस्था के किसी भी पद पर आसीन हो सकेंगे, जो संस्था में नर- नारी की समानता का प्रतीक होगा l ----- क्रांतिकारी राजकुमार दलित
###################################################
भारत रक्षा एवं भ्रष्टाचार विरोधी ब्रिगेड (INDIA SECURITY AND ANTI CORRUPTION CRIME PREVENTIVE BRIGADE - ISAACCPB ) व्यवहारिकता, सभ्यता व संस्कार का प्रतीक:-
ब्रिगेड के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को सभ्यता, संस्कार व व्यवहारिकता के आधार पर संस्था के सभी सदस्यों को एक-दूसरे के नाम का संबोधन करते समय एक-दूसरे के नाम के आगे ''जी'' लगाकर संबोधन करना अनिवार्य होगा, जो संस्था की व्यवहारिकता, सभ्यता व संस्कार का प्रतीक होगा l
###################################################
नि:शुल्क सदस्यता की व्यवस्था :-
आर्थिक तौर पर कमजोर हर भारतीय नागरिक, शारीरिक रूप से विकलांग, ग़रीब विधवाओं और वृद्धों (60 वर्ष की आयु से अधिक) को मानवता के आधार पर संस्था की सदस्यता हेतु छूट प्रदान कर ऐसे किसी भी सदस्य को संस्था की नि:शुल्क सदस्यता ग्रहण कराई जायेगी ताकि यह सभी देश, समाज, मानव व मानवता के प्रति सामाजिक कार्य कर अपने उद्देश्यपूर्ति हेतु अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन कर अपनी अभिलाषाओं को पूरा कर सकें l
###################################################
हम दलित समाज के लोग हिन्दू नहीं l हम जिस दलित समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। जागरूकता अभियान चला रहे हैं। विरोधियों से मोर्चा ले रहे हैं। हमारे दलित समाज के जागरूक लोग काफी प्रयास कर रहे हैं। सफल प्रयास हो रहा है । इसमें कोई शक नहीं कि दलित अंबेडकरवाद व मनुवाद के बीच जबरदस्त जंग चल रही है। हमारा दुश्मन इतना चालाक है कि हमारे लोगों के बीच घुसकर हमारे लोगों को हमारा विरोधी बना कर चला जाता है । उस समय हमारा प्रयास नीरसता का रूप धारण करने लगता है। और हम बिना खुद काम बदलाव किए सारा दोष समाज व दुश्मन को देने लगते हैं। जिससे ऐसी विरोधाभास परिस्थितियों में हमें समाज का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता। वहीं हमारा दुश्मन हर बार नयी रणनीति के साथ, नये रूप में,नयी पीढ़ी को बहकाकर अपना हित साध लेते हैं और हर बार हमारे दलित लोगों को छलते है। ऐसा क्यों होता है कि हमारे पूर्वज हजारों सालों से इन मनुवादियों के छल का शिकार होते रहे हैं और हमारी पीढ़ी भी हो रही हैं। जहां तक मेरा चिंतन है उसके अनुसार निम्नलिखित कारण है-
1- पाखंडी कुव्यवस्थाओं के प्रति आस्थावादी होना
2- व्यक्ति विशेष का पूजक होना
3- सामाजिक परिवर्तन के अनुरूप स्वयं को ढालने में असमर्थ पाना।
4- समाज हित को लेकर संघर्ष की नीति व रणनीति के प्रति जागरूक न होना।
5- रूढ़िवादी रीति-रिवाज व परम्परागत सोच हावी होना
6- धर्मभीरू होना
7- दुश्मन के षडयंत्रों को न समझ पाना।
8- समाज हित के परिणामों को आकलित करने का अभाव।
9- अपने समाज के इतिहास की जानकारी न होना।
10- आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर होना।
इन सभी तथ्यों को लेकर हो सकता है कि सभी लोग सहमत न हो। अपितु हमारा मूल्यांकन करने का प्रयास व सुधार मात्र हमारी सोच से समाप्त नहीं होता है। इसमें अनेकों संभावनाएं हैं। जिसमें समय-समय पर और व्यक्ति की सोच के अनुसार बदलाव होता रहेगा।
##########################################
हम DRP के स्वयसेवी कर गुजरेंगे = भारत में कुछ ऐसा काम
जिस रोड से गुजरेंगे लोग कहेंगे = आ गये अंबेडकरवादी जवान
जब और बढ़ेगा हमारे बाबासाहेब का = गौरव और सम्मान l
अब केवल भारत देश में होगी = अंबेडकरवाद की पहचान ll
///////////////// क्रांतिकारी राजकुमार दलित \\\\\\\\\\\\\\\\
**********************************************************************
ख़त्म करनी है=====================इस देश में फैली बीमारी l
जातिवाद = धार्मिक आतंकवाद = भ्रष्टाचार = महँगाई = और बेरोज़गारी ll
*********************************************************************
''दलित रक्षा प्रहरी का ------ एक ही विचार
सबको सम्मान ------------ सबको अधिकार
******************************************************************
क्रांतिकारी जय भीम -- जय भारत -- जय संविधान.—जय भीम भारतम
**********************************************************************
|||||||||||||||||||| अंबेडकर वैचारिक क्रांति दूत |||||||||||||||||
////////आपका साथी - आपका भाई - आपका शुभचिंतक\\\\\\
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
क्रांतिकारी राजकुमार दलित
सस्थापक व अध्यक्ष :- स्वयंसेवी सामाजिक संगठन-दलित रक्षा प्रहरी (DRP)
कार्यालय:- एल-2, मंगोलपुरी, (नज़दीक शहीद भगत सिंह मिनी स्टेडियम) दिल्ली-110083
मो०न०- 08368576414 ,09716701777
Tagged: