महिला सुरक्षा के जुड़े तमाम कानून बन गए लेकिन बलात्कार ओर महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों में अभी तक कोई कमी नही आई है बल्कि ये आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं । भारत मे हर 5 मिनट में एक बलात्कार होता है पूरे साल में ये संख्या 35 हजार को पार कर जाती है । भारत मे हर 4 घंटे में एक गैंगरेप होता है 2015 में 2,113 महिलाएं गैंगरेप का शिकार हुई। भारत में हर घण्टे 1 बलात्कार की असफल कोशिस होती है । भारत मे बच्चियों के साथ बलात्कार के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है । भारत मे बलात्कार के 86% मामले अभी भी अदालत में लंबित हैं। नारी को पूजने वाले देश भारत मे अभी तक किसी भी बलात्कारी को फांसी नही दी गयी है ।