8 साल की बच्ची से 8 दिन रेप हुआ। देश के कोने कोने से रेप करने के लिए अपराधियों ने अपने साथियों को बुलाया और अंत में 8 साल की बच्ची को जान से मार दिया गया।
इन सबसे ज्यादा शर्मनाक यह है कि इस केस में अपराधियों को केवल आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
सवाल उठता है; जब नाबालिग से बालात्कार की सजा फांसी तय की गई है तो 8 साल की बच्ची के बलात्कारी और हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा क्यों? क्या सिस्टम के साथ न्यायलय भी भ्रष्ट हो चुके है?
आखिर कब मिलेगा देश की बेटियों को सही मायनों में इंसाफ?