विदेशी यूरेशियन ब्राह्मणों के पास हम लोगों से काल्पनिक देवताओं के नाम पर कितने लूटी दौलत मौजूद है इसका सबूत
दैनिक भास्कर पत्र की यह रिपोर्ट
भारत में 1 लाख 35 हजार मंदिर रजिस्ट्रड है बाकि टोटोल छोटे मोटे मंदिर 15 लाख से उपर है।
भारत के 1 लाख 35 हजार रजिस्ट्रड मंदिरों के पास नगदी दान के रूपये 650 लाख करोड़ रुपये है।
पढ़िए पहले भारतीय मंदिरों से जुड़े इन 4 फैक्ट्स को जान लें ...
देश के मंदिरों के पास 60 लाख करोड़ रुपये की करीब कुल 28 हजार टन सोना है। जो यह रिपोर्ट तो 2015 तक की इन चार सालों में और लगभग 30 हजार टन सोना हो गया है
चांदी इनसे चार गुणा ज्यादा है मतलब 80 हजार टन के आस पास है
1 अगर इन पैसों से तीसरे साल गरीबी दूर हो सकती है मतलब भारत में कोई गरीब नहीं रहेगा।
2- इस पैसे में पूरा देश 60 साल (21 हजार दिन) तक मुफ्त में अनलिमिटेड इंटरनेट यूज कर सकता है। (एक साल में भारतीय 82 हजार करोड़ रुपए का इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।)
3- इतने पैसे में टाटा जैसी 8 और रिलेक्सस जैसी 80 कंपनियों के हो सकते हैं। (13 अगस्त 2015 तक टाटा ग्रुप की कुल वेलु 7.49 लाख करोड़ थी। वहीं, रिलायंस एडीएजी ग्रुप की)
4- देश भर में 80 टन ट्रेन चलाई जा सकती हैं। (एक बुलेट ट्रेन को चलाने में 62 हजार करोड़ रुपए की लागत आती है।)
अब जरा ये बताइए, क्या अापने कभी सोचा इन मंदिरों के पास में पैसा कहां-कहां से आता है और ये इतने पैसे का क्या कर रहे हैं?
देश के 6 बड़े मंदिरों (तिरुपति, शिर्डी साईं बाबा, सिद्धि विनायक ,तिरुपति बालाजी, वैष्णोदेवी मंदिर, पद्मनाभस्वामी मंदिर,और काशी विश्वनाथ) मंदिर में आपके दान किए हुए पैसों का कैसे करते हैं साथ ही जानें, इस पैसे से और क्या-क्या मिल सकता है मुफ्त में ...
योगदान स्रोत: छः मंदिरों की लेखा परीक्षा रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक मंदिर के खजाने की जांच के लिए बनाई गई कमेटी के चेयरमैन और पूर्व कैग विनोद राय। कर्नाटक के पूर्व देवस्थान (मुजराई) मंत्री प्रकाश बब्बन हुकेरी। तिरुपति तिरुमला ट्रस्ट के शेफ अकाउंट ऑफिसर एस। रावप्रसादन, सिद्धि विनायक मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन नरेंद्र मुरारी राणा, काशी विश्वनाथ मंदिर के डिप्टी सीईओ वी। के। द्विवेदी, सुप्रीम कोर्ट के सीनियर लॉयर अनुमत गुप्ता, गोपाल सुब्रमण्यम के मंदिर पर आधारित रिपोर्ट और इंटरनेट रिसर्च।
ये 4 इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स को भी जानते हैं ...
1- देश के 6 बड़े मंदिरों (तिरुपति, शिर्डी साईं बाबा,वैष्णो देवी, सिद्धि विनायक,पद्मनाभस्वामी और काशी विश्वनाथ) की
एक दिन की औसत कमाई 12 करोड़ रुपये है। मतलब एक साल की कमाई 4200 करोड़ रूपये है इन छ मंदिरों की तो भारत के 1लाख 35 हजार रजिस्ट्रड मंदिरों की कमाई लगभग 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये होगी।
3- देश के मंदिरों के पास कुल 22 हजार टन (लगभग 20 लाख क्विंटल) सोना है, जो अमेरिकी गोल्ड रिजर्व (8133.5 टन) का ढाई गुना और भारतीय गोल्ड रिजर्व (557.7 टन) का 40 गुना है।
4- मंदिरों के इस स्वर्ण भंडार की कीमत लगभग 60 लाख करोड़ रुपये है। इस पैसे से पूरा देश 500 साल तक मुक्त में पेट्रोल भरवा सकता है। (एक साल में भारतीय 10,200 करोड़ का पेट्रोल भरवाते हैं।) या 100 साल तक ट्रेन में मुफ्त में सफर किया जा सकता है।
(2015 के रेल बजट के अनुसार, 2014 में देश के लोगों ने ट्रेन में यात्रा करते हुए रेलवे को 42,000 करोड़ रुपये की कमाई की है।) या 2 साल तक मुफ्त में खाना खा सकता है। (तेंडुलकर कमेटी में प्रति व्यक्ति सालाना भोजन की लागत 18000 रुपए बताई गई है।)