Kamaljeet Jaswal's Album: Wall Photos

Photo 1,625 of 1,789 in Wall Photos

‘मौका’ ही सत्य है और ‘योग्यता मेरी जूती’

हमारे दौर के सबसे प्रतिभाशाली युवा पत्रकारों में एक Abhimanyu Kumar Saha, BBC की टिप्पणी-

सुपर 30 में कास्ट किए गए इन बच्चों ने अपनी अदाकारी से आपका दिल जीत लिया होगा.
पर आपको मालूम है ये बच्चे कौन हैं?

ये पटना के सरकारी संस्थान ‘किलकारी’ के बच्चे हैं, जो वहां मुफ़्त में एक्टिंग, सिंगिंग और न जाने कितनी तरह की कला सीखते हैं.

इनमें से अधिकतर बच्चे दलित और पिछड़ी जातियों से आते हैं, जिनके मां-बाप के पास इतने पैसे नहीं हैं कि वे अपने बच्चों को प्रोफ़ेशनल ट्रेनिंग दिलवा सके.

‘किलकारी’ ने इन्हें मौका दिया... तराशा.

और फिर क्या था... फटे-पुराने कपड़े पहनने और ठेठ बोली बोलने वाले इन बच्चों ने साबित किया कि उनमें वो योग्यता है जो उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचा सकती है, सिर्फ कमी थी मौके की.

इसलिए ‘मौका’ ही सत्य है और ‘योग्यता मेरी जूती.’

#Super30