प्रमोद कुमावत Pramod kumawat's Album: Wall Photos

Photo 141 of 1,043 in Wall Photos

चलो फिर किसी रोते बच्चे को हँसाया जाये
थोड़ी सी उम्मीद उमंगों की देकर उन्हे उनके बचपन से मिलवाया जाये खुशियों की दुकान से कुछ खुशिया उधार लेकर
कैद बचपन को आजाद कर
उन्हे हौसलो की
एक उड़ान भरवाया जाये
किसी भूखे पेट को खाना खिलाया जाये
चलो फिर किसी रोते
बच्चे को हँसाया जाये..

उठते हैं जो हाथ मजदूरी
के लिए उन
कोमल से हाथो मे..
चंद किताबे देकर
उन्हें टिमटिमाता
ध्रुव तारा बनाया जाये
तंगहाली की दुनिया से
निकाल कर
खिलता कमल बना कर
उनके अंधेरी सी दुनिया मे
चाँद सूरज उगाया जाये
एक नई रोशनी
एक नई किरण
एक एेसा जन्नत बनाया जाये
चलो किसी फिर किसी रोते बच्चे
को हँसाया जाये..