Haryanvi Guruji's Album: Wall Photos

Photo 6 of 24 in Wall Photos

।। किसी कार्य से यात्रा आरम्भ करने से पहले ।।

। यह उपाय करने से कार्य की सिद्धि होती है ।

।। यानी दिशा शूल निवारण ।।

कोई व्यक्ति किसी कार्य से दिशाशूल में यात्रा आरम्भ करे तो उससे कार्य सिद्धि नही होती है।
उसके साथ किसी अशुभ घटना का भय रहता है, परंतु
कई लोग ऐसे होते है, जिन्हें दिशाशूल का ज्ञान ही नही होता होता है।
आपको यदि इसका ज्ञान है या नही है, यदि है भी तो आप यात्रा आरंभ में इसका ध्यान नही रख पाए तो भी मन मे भय रहता है।
इसलिये मेरी आपसे यही सलाह है कि आप जब भी यात्रा करे और उस समय दिशाशूल हो, या नही हो तो भी आप यदि दिवस-वार के अनुसार निम्न सामग्री का भक्षण करके घर से निकलेंगे तो आपका कार्य अवश्य ही सिद्ध होगा, साथ ही आपके साथ कोई अशुभ भी नही होगा:-
:-
रविवार को घृत, सोमवार को दूध या दूध की सामग्री,
मंगलवार को गुड़, बुधवार को तिल की वस्तु, गुरुवार को दही, शुक्रवार को जौ की वस्तु, और शनिवार को उरद की वस्तु ।
ध्यान रखे और आपकी यात्रा मंगलमय हो,।

यहां से join करे
https://youtu.be/Q2P_wX3VilI