पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 33,564 of 35,350 in Wall Photos

रविवार 27.05.2018
प्रथम ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 13
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज भारत के प्रथम प्र.मं. जवाहरलाल नेहरूजी की पुण्य तिथि है*

*सुविचार*

जीवन में तीन बातें कभी भी हो सकती हैं:
१. पाप का उदय कब आ जाए..
२. गति का बंध कब हो जाए..
३. आयु का अंत कब हो जाए...
इसलिए अपने परिणाम सदा काेमल रखने चाहिए।

रोजाना पढ़ो और चिंतन करो---
पहला - मरना अवश्य है ।
दूसरा - साथ कुछ नहीं जाना है ।
तीसरा - जो करेगा वो भरेगा ।
चौथा -जहाँ उलझो वहीं सुलझो ।
पाँचवा -जो है उसमें संतोष करो ।
ईश्वर मेरे बिना भी ईश्वर ही है,
मगर मैं..
ईश्वर के बिना कुछ भी नहीं।

अज्ञात

*इतिहास में आज*

1895: ब्रिटिश आविष्कारक बीर्ट अक्रेस ने फ़िल्म प्रोजेक्टर का पेटेण्ट प्राप्त किया था।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी Wisconsin Pewaukee(WI) U.S.A. का है।